कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक को दिया ज्ञापन, निस्तारण न होने पर आन्दोलन का अल्टिमेटम

east news photo-3

  • राकेश सिंह की अगुवाई संपन्न हुआ कार्यक्रम, कहा हम शांतिपूर्वक निस्तारण चाहते हैं, परन्तु शीर्ष प्रबंधन या सरकार ने छेड़ा तो करेंगे वृहद आंदोलन
  • प्रदेश के 20 क्षेत्रों में संपन्न हुआ कार्यक्रम समय से समस्याओं का नहीं हुआ निस्तारण तो 21 अक्टूबर को होगा उग्र आंदोलन

गौरव श्रीवास्तव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनेक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ व उत्तर प्रदेश रोडवेज संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश के 20 क्षेत्रों में क्षेत्रीय प्रबंधकों को ज्ञापन दिए गए, ज्ञापन प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर बनाया गया था। संघ के पदाधिकारियों ने बताया जिस तरीके से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों की वेतन कटौती, बसों के स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता का ना हो पाना, साथ ही साथ राष्ट्रीय मार्गों पर भी प्राइवेट बस संचालकों को जिस तरीके से परमिट जारी कर बसें चलाने का ताना-बाना बुना जा रहा है।

east news photo-2

उसे देख कर कर्मचारियों में निराशा भर चुकी है संघ के क्षेत्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों ने बताया कि यदि सभी समस्याओं को लेकर समय रहते परिवहन निगम के अधिकारियों व प्रबंध निदेशक महोदय ने संज्ञान नहीं लिया तो मजबूरन कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि 20 अक्टूबर तक समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाता है। तो कर्मचारी पूर्ण रूप से निगम हित में लगे रहेंगे परंतु यदि समस्याओं का निस्तारण समय रहते नहीं किया जाता है, तो प्रदेश के समस्त संविदा व नियमित कर्मचारी 21 अक्टूबर को मुख्यालय के घेराव के लिए प्रतिबद्ध होंगे। 

east news photo-1

इस मौके पर राकेश सिंह, राकेश कुमार बाली, रजनीश मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, संजय वर्मा, संजय सिंह, सादाब अली, अनिल सिंह, सुधींद्र वर्मा, प्रेम चन्द्र तिवारी, विष्णु कुशवाहा, अनुराग सिंह, राहुल मिश्रा, मधुकर शर्मा, हिमांशु अवस्थी, आरपी सिंह आदि पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ