प्रतिकात्मक चित्र |
- अध्यापकों की मनमानी के चलते बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिये जांच के आदेश
सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। जिले के शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर में अध्यापको की मनमानी व गैर जिम्मेदारराना रवैया पर अनुदेशकों व शिक्षा मित्र व अध्यापको के जहाँ वेतन काटे गए है। वही एक अध्यापक की निलम्बन की संतुति पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीई ओ दरियाबाद को जांच सौपी है। ब्लॉक बनीकोडर में प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अध्यापको व अनुदेशकों तथा शिक्षा मित्रों द्वारा बच्चों की शिक्षा के प्रति लापरवाही व विद्यालयों में प्रतिदिन न आना दिनचर्या बन गया है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सजंय कुमार शुक्ला ने आकस्मिक कई विद्यालयों का निरीक्षण किया तो दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं अनुपस्थिति पाये गए थे। जिसके सम्बंध में वेतन काटने व निलम्बन की संस्तुति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांगी थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों तथा अध्यापको का एक दिन का वेतन व शिवेन्द्र वर्मा, अध्यापक के निलंबन पर दरियाबाद खण्ड शिक्षा अधिकारी शालिनी को जांच सौपा है और उन्हें दांदूपुर विद्यालय से अटैच कर दिया गया है।
वहीं, प्राथमिक विद्यालय गोरपुर की प्रधानाध्यापिका अनुराधा सिंह से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अनियमित विद्यालय आने के कारण नोटिस तलब करते हुए दो दिन का समय दिया है। तत्पश्चात जवाब समय से न मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार यूपीएस सरोहा की सहायक अध्यापिका अर्चना त्रिवेदी एवम यूपीएस सरवन टिकटा की अनुचर अमिता का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। बहु चर्चित फतेहगंज के अध्यापक को कार्य के प्रति लापरवाही के चलते निलंबित किया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.