- स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाई जायेगी महात्मा गांधी की जयंती
- बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
बांदा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती 02 अक्टूबर, 2021 के अवसर पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सम्पन्न बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि विस्तृत रूप से साफ-सफाई अभियान चलाने के उपरान्त यह जयन्ती मनायी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं एवं निन्न अधिकारी गण कलेक्ट्रेट परिसर की सफाई करेंगे। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 बांदा, नगर मजिस्ट्रेट बांदा, विशेष भूमि अध्यात्म अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षण, उप जिलाधिकारी बांदा, तहसीलदार बांदा, जिला बचत अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी, नायब तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिक, संयुक्त निर्देशक अभियोजन, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, ए0डी0पी0आर0 ओ0, जे0ई0डूडा सहित अधिशाषी अधिकारी बांदा को 50 सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था किट वाहन इत्यादि की व्यवस्था प्रातः 05ः30 बजे किया जाना सुनिश्चित करें। प्रभारी अधिकारी नजारत /नाजिर समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रातः 05ः30 बजे कार्यालय उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। यह सफाई अभियान दो घण्टे तक चलेगा।
02 अक्टूबर, 2021 के अवसर पर प्रातः 09ः00 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजा रोहण एवं गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं भजन गायन 09ः30 नगर पालिक परिषद में। 10ः00 बजे सफाई कार्यक्रम वार्ड नं0-1 खांईपार, वार्ड नं0-4 कैलाशपुर व वार्ड नं0-2 कपरिया मोहाल में किया जायेगा जिसमें अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, सफाई निरीक्षक एवं नगर मजिस्ट्रेट बांदा सफाई व्यवस्था कराने में सहयोग करेंगे। 10ः30 बजे जिला अस्पताल में रोगियों को फल वितरण। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इस कार्य को सम्पादित करायेंगे। जिला कारागार बांदा में कैदियों को फल व मिष्ठान वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम अधीक्षक करागार द्वारा कराया जायेगा। 11ः00 बजे गांधी चित्रकला/निबन्ध प्रतियोगिता आर्यकन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज बांदा द्वारा।
चित्रकला/निबन्ध, पेन्टिंग व भाषण का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा कराया जायेगा। सफाई कार्यक्रम डी0पी0आर0ओ0 469 ग्राम पंचायतों में सफाई व गोष्ठियां आयोजित करायेंगे तथा संचारी रोग नियंत्रण कार्यर्क्रम व जल-जीवन मिशन के सम्बन्ध में लोंगो के बीच में चर्चा करेंगे। बैठक में अनुपस्थित जेल अधीक्षक कारागार से स्पष्टीकरण मांगा गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त, समस्त उप जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, बांदा |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.