बेवा महिला की जमीन पर हनुमान प्रतिमा रख कब्जे का प्रयास

  • महिला की शिकायती पर पुलिस ने प्रधान सहित तीन को उठाया

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रधान के द्वारा बेवा महिला की भूमि की जमीन को श्मशान घाट व ग्राम सभा की जमीन बताकर रात्रि में कुछ लोग ने मकान के सामने चबूतरा नया बनवा कर हनुमान जी की प्रतिमा रखकर गांव में माहौल बिगाड़ने का काम किया हैं। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गांव की रहने वाली बेवा महिला रबिया खातून पत्नी स्व याकूब खान ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अपनी जमीन पर राजस्व विभाग की पैमाइश के पश्चात अपना प्रधानमंत्री आवास बनवा रही थी। गांव का ग्राम प्रधान मोबीन खान इसके सहयोगी लगातार मकान बनाने में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। और आज बीती रात ग्राम प्रधान सहित सात लोग एक राय होकर मेरे निर्माणाधीन मकान के ठीक सामने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और मुस्लिम समुदाय के बीच संप्रदायिक दंगा कराने के उद्देश्य से एक चबूतरा बनाकर कुछ लोग हनुमान जी की प्रतिमा रख दिया। 

जब मैंने इसका विरोध किया, तो यह सभी लोग गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। इनके द्वारा बताए गए घृणित कार्य से पूरे गांव में अफरा-तफरी मची हुई है। वही संपूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई कर रही उप जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ आलमपुर गांव पहुंचकर मौके पर पुनः पैमाइश कराई, जिसमें गांव में तनाव को देखते हुए अतर्रा सीओ सर्किल एवं बबेरू सर्किल के सभी थाना प्रभारी राजस्व निरीक्षक तहसीलदार विपिन कुमार कानूनगो सहित ग्रामीणों के बीच ग्राम प्रधान द्वारा कूट रचित तरीके से जो माहौल उत्पन्न किया था विवादित स्थल को तत्काल मौके पर पैमाइस कराई गई। 

इस पर मौके पर एवं महिला रबिया खातून का ही कब्जा पाया गया। कोतवाली प्रभारी नागेंद्र कुमार नागर ने बताया की हनुमान जी की प्रतिमा को लाकर कोतवाली परिसर में बने मंदिर पर रखवा दी गयी हैं। जिससे कोतवाली प्रभारी ने राबिया खातून की तहरीर पर मौके पर ग्राम प्रधान मुबीन खान, याकूब खान, वसीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। तथा इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा, वहीं शेष अभियुक्तों की तलाश किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ