- वन विभाग व उद्यान विभाग की खुली पोल, बिना मुआयना किए आफिस में ही बैठकर जारी कर दिया परमिट
भक्तिमान पाण्डेय
बाराबंकी। रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र में आए दिन हरे-भरे प्रतिबंधित पेड़ो पर लकड़कट्टे विभागों से सांठ-गांठ करके फलदार वृक्षों को बेखौफ होकर काटकर उठा ले जाते है। विभाग की सह पर कहीं पर तो परमिट बनाकर, कहीं जुर्माने का खेलकर अवैध तरीके से हरे भरे प्रतिबन्धित पेडों को काटने का खेल खेला जा रहा है, वन विभाग शिकायत के बावजूद भी कुम्भकर्णी नींद सोता रहता है। हद तो तब क्रॉस हो गई जब, वन क्षेत्र रामसनेहीघाट अंतर्गत असंद्रा थाना क्षेत्र सिन्नी सड़वा का है जहां पर उद्यान विभाग व वन विभाग की सांठ-गांठ मिली भगत से फर्जी तरीके से हरे भरे फलदार आम के आठ पेड़ों का एक साथ परमिट जारी किया गया है।
खेल इतने शातिर ढंग से खेला गया कि परमिट तो संगीता देवी के नाम से जारी है व प्रतिबंधित पेंडो की कटान वन माफिया खालिद व इस्लाम के द्वारा अवैध वृक्ष काटे जा रहा है, एक तरफ सरकार द्वारा पर्यावरण को लेकर लाखो खर्च किया जा रहे। तरह -तरह के प्रयास किये जा रहे है, लेकिन वन क्षेत्र रामसनेहीघाट के वनकर्मियों की मिलीभगत से आए दिन पेंडो को कटाने में सहयोग किया जा रहा है, सरकार के मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे है उद्यान विभाग व वन विभाग के कर्मचारी चंद पैसों के लिए फर्जी परमिट, जुर्माना, टीपी बनाकर पूरा चोली दामन का साथ निभा रहे है।
विभाग आखिर क्यों मेहरबान है ठेकेदार के ऊपर अधिकारी क्या बिना मौका मुआयना के ही आफिस में ही बैठे-बैठे परमिट जारी कर देते है, जब इस संबंध में इंचार्ज वन क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट मोहित श्रीवास्तव से जरिये फोन बात की गई तो बताया कि उद्यान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें बताया गया था कि फल देने की छमता पेड़ो में कम हो गई थी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.