Banda News : बिना निर्माण कार्य के सचिव ने सरकारी धन का किया गबन

  • ग्रामीणों ने सीडीओ से की शिकायत

बांदा। प्रदेश की योगी सरकार में जहां भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था का दम्भ भरा जाता है। वहीं दूसरी ओर उनकी सरकार में तैनात सरकारी नुमाइंदे सरकारी धन को गबन करने में मसगूल हैं। ऐसा ही एक मामला बिसण्डा ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लौली टीकामऊ में भी सामने आया है। जहां पर प्रशासक काल में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बिना निर्माण कार्य कराये ही सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया है। मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। 

बिसण्डा ब्लाक के ग्राम लौलीटीकामऊ निवासी ललित कुमार सहित कई ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि प्रशासककाल में ग्राम पंचायत लौलीटीकामऊ में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार पटेल द्वारा ग्राम पंचायत में बिना कार्य कराये ही लाखों रूपये के सरकारी धन का गबन किया है। बताया कि ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन में फर्श व छत मरम्मत के कार्य में लगभग डेढ़ लाख का गबन किया। 

इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय भाग में जलापूर्ति के कार्य में भी इतनी ही धनराशि दो बार निकासी करके बिना कार्य कराये ही हड़प ली है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी व अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं जब इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव और मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मोर्य को मोबाइल द्वारा जानकारी चाही गई तो दोनों अधिकारियों के फोन नहीं रिसीव हुए।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ