बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़े मात्र पांच मिनट में

रैपुरा में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के दीवार से टकराने से मंद बुद्धि युवक की मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

शिवम सिंह

जसपुरा। जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव के मजरा रैपुरा में आज रविवार तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के दीवार से टकराने से मंद बुद्धि युवक की मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। मृतक के भाई धर्मराज द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय द्विवेदी ने बताया कि उसका भाई रामराज जो 33 साल का हैं और मंद बुद्धि का हैं उसको गांव का ही विमल पाल पुत्र भोला पाल ने बहला फुसलाकर घर में खड़ी हुई मोटरसाइकिल की चाभी कमरे से मंगवाकर और घर से मोटरसाइकिल को निकाल कर लेकर गया। 

धर्मराज द्विवेदी ने बताया कि उस समय वह सब्जी लेने के लिए दुकान गया हुआ था जब वह सब्जी लेकर घर पहुँचा तो उसको पता चला कि विमल पाल ने उसके भाई को मोटर साइकिल से दीवार में तेज रफ्तार में करके गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ है और भाई की हत्या कर दी। वही जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक स्वयं गाड़ी लेकर के गया हुआ था जो सही से मोटरसाइकिल चला न पाने के कारण दीवार से टकरा गया था। मोटर साइकिल तेज रफ्तार गति में थी इसलिए मौके पर ही उसकी मौत हो गई हैं। मृतक के भाई धर्मराज द्विवेदी से सूचना मिली थी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

ट्राफिक पुलिस की दबंगई से परेशान वाहन स्वामी 

  • बिना बताए काट देते हैं चालान

बांदा। जिले में इस समय ट्राफिक पुलिस की दबंगई के चलते लोगों में खासा रोष पनपता जा रहा है। शहर से लेकर कस्बों तक की ट्राफिक व्यस्था संभालने में नाकाम साबित हो रही ट्राफिक पुलिस बेवजह अपने वाहनों से गुजर रहे राहगीरों के चालन काटकर उनका उत्पीड़न कर रही है। जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि गाड़ी के सभी कागाजात और ट्राफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के बावजूद ट्राफिक पुलिस द्वारा बिना कुछ दबाए ही उनका फोटो खींचकर आनलाइन चालान कर दिया जाता है।

जब मोबाईल में मैसेज आता है तब कहीं जाकर वाहन स्वामी को इस बात की जानकारी होती है कि उसके वाहन का चालन हो चुका है। यदि ट्राफिक पुलिस से इस संबंध जानकारी की जाती है कि किस वहज से चालान किया गया है। तो उनको कुछ बताने के बजाए बदसूलकी करके भगा दिया जाता है। वाहन स्वामी बताते हैं कि चालान के रूप 500 से लेकर 25000 तक की वसूली की जाती है।

गरीबों को निःशुल्क न्याय दिलायेगा परिषद

  • आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद का हुआ गठन

बांदा। रविवार को आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद द्वारा न्याय फाउंडेशन का गठन किया गया है। जिसमें महिला, पुरुष गरीब मजदूरों को न्याय के कार्यक्रम के तहत निःशुल्क विधिक जागरूकता व पैरवी की जाएंगी। इस कार्यक्रम में अनेक अधिवक्ता शामिल हुए हैं। जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक रविवार को जनपद बांदा में स्थित दीक्षा भूमि पब्लिक स्कूल अंबेडकर नगर सुतरखाना बांदा शहर में समय सुबह 10 से 12 बजे तक जनपद न्यायालय कमिश्नरी, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आनलाइन /आफलाइन की निशुल्क पैरवी की जाएगी। 

जिसमें समाज में न्याय से वंचित लोगों को समय से न्याय मिल सकेगी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद की द्वारा की गई जिसमें संगठन के राष्ट्रीय कोर टीम सदस्य डीके वर्मा रामगोपाल वर्मा प्रशासनिक अधिकारी, महेश साहिल, रामकरण, सुरेश कुमार राजा, संजीव मोहन अधिवक्ताओं में द्वारिका पटेल कमिश्नरी, सुरेश वर्मा, धर्मपाल वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, कुंवर विक्रमजीत, आदि तमाम लोग शामिल रहे। राष्ट्रीय को टीम द्वारा पुष्पराज सिंह अध्यापक को मंडल महासचिव चित्रकूट धाम मंडल बांदा को मनोनीत किया गया।

वंचित समाज को उनका हक दिलायेगी सुहेलदेव पार्टीः कालूराम प्रजापति

  • पार्टी के बुंदेलखण्ड प्रभारी का खंगार समाज के लोगों ने किया स्वागत

बांदा। रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व बुंदेलखंड प्रभारी कालूराम प्रजापति का बांदा में आगमन हुआ। उनका स्वागत केन नदी पुल में खंगार क्षत्रिय सेवा विकास संघ बांदा के जिला अध्यक्ष व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष लल्लू सिंह खंगार फौजी सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह खंगार बुंदेलखंड प्रभारी दिवाकर सिंह खंगार संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री नोखेलाल सिंह खंगार भवन राज सिंह खंगार बुंदेलखंड प्रभारी महावीर सिंह खंगार प्रदेश सचिव जितेंद्र सिंह खंगार पप्पू मीडिया प्रभारी सभी सम्मानित युवा खंगार समाज में फूल माला डालकर कालूराम प्रजापति का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। 

उसके बाद एच एस इंटर कालेज एक कार्यक्रम उपस्थित होकर कालूराम प्रजापति ने कहां भागीदारी संकल्प मोर्चा पहले के नीचे आजादी के 75 साल में तमाम ऐसी जातियां हैं जो अपने अधिकारों से वंचित हैं। शायद नाम बताएं तो आप लोग भी पहली बार सुनेंगे बंजारा खंगार आरख अर्कवंशी नाई पाल गडरिया माझी लोहार बारी  निषाद बाल्मीकि धोबी  बिल्ड केवट धनुक आदि तमाम ऐसी जातियां हैं। जो आज भी अपने अधिकारों से वंचित है तो उन को जागृत किया जा रहा है कि आप जागो बाबा साहब ने संविधान के पहले पन्ने में लिखा है कि समानता स्वतंत्रता बधूत्य और न्याय और तेरे साथ अन्याय हो रहा है न्याय के लिए लड़ो तेरा अधिकार सुरक्षित बाबा साहब ने संविधान में किया है जिसके लिए  लड़ो यह संदेश हम पूरे 75 किलो में दे रहे हैं। 

हमारी मांगे घरेलू बिजली फ्री हो शिक्षा एक समान हो चिकित्सा फ्री हो शिक्षा फ्री हो शराब बंद हो महिला को 33 प्रतिशत आरक्षण तथा जातीय वर्गीकरण  हो कार्यक्रम में रविंद्र सिंह खंगार, बलवंत सिंह खंगार, विजय सिंह खंगार, रवि करण सिंह, रामकरण सिंह खंगार, पुष्पेंद्र सिंह खंगार, राम मिलन सिंह खंगार, अशोक सिंह खंगार, महावीर सिंह खंगार, राजेंद्र सिंह खंगार, बच्चन सिंह खंगार, बच्ची सिंह खंगार, जगजीत सिंह खंगार, रमेश सिंह खंगार, सैकड़ों खंगार समाज सेवी व अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

ठकुराई गुट का धरना आज 

बांदा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आहवाहन पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दोपहर 1 से 4 बजे तक 12 सूत्रीय मांगो एवं जनपदीय समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। जिसमें जनपद के समस्त इकाइयों के सदस्य उपस्थित होकर कार्यालयों पर लंबित समस्याओं का निराकरण कराना एवं एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों के प्रान खातों में अंशदान की धनराशि जमा कराना प्रमुख मुद्दा होगा धरने के समय प्रांतीय मंत्री केदार वर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

अनीता शुक्ला बनीं भाजपा नगर मंत्री

बांदा। भाजपा उत्तरी नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के अनुमोदन पर अनीता शुक्ला को भाजपा नगर उत्तरी का नगर मंत्री मनोनीत किया है। उन्होंने बताया कि संगठन और पार्टी के प्रति कार्यकुशलता के देखते हुए उनका मनोनयन किया गया है। डा रामराज गुप्ता आनंद, राम सुफल साहू, ममता त्रिपाठी, ममता मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता संतू, कल्लू राजपूत, आलोक प्रजापति, महेश प्रजापति, आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि श्रीमती शुक्ला के मनोनयन से पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग जगी है।

गंदगी फैलाने का विरोध करने पर वृद्ध को पुत्र ने पीटा

बबेरू/बांदा। कोतवाली क्षेत्र के अछाह गांव के रहने वाला वृद्ध श्रीकेशन पुत्र महादेव उम्र 80 वर्ष ने बताया कि मेरे बेटे बहू के द्वारा घर पर गंदगी फैलाई जा रही थी। उसी का विरोध करने पर वृद्ध को बेटा बहू व नातियों ने डंडों से पीटकर घायल कर दिया। वहीं घायल वृद्ध की शिकायत पर बबेरू पुलिस मेडिकल चेकअप व इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर वृद्ध का मेडिकल व इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस के द्वारा जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ