महिला ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करने की उत्तर प्रदेश के गुंडों का सफाया पूरी तरह से हो गया है लेकिन बांदा जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं हो रहा है महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला देखने को मिला आपको बताते चलें कि पूरा मामला जसपुरा कस्बे के अंतर्गत का है जहां की रहने वाली गोमती पत्नी राजू कुटार ने जसपुरा थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि 31 अगस्त को शाम 5 बजे अपने मोबाइल फोन का रिचार्ज कराने जा रहे थे तभी गांव की कलावती यादव के दरवाजे के पास पहुंची।

वैसे ही राम अवतार निषाद पुत्र छेदुवा व उसकी पत्नी रामवती ने पीड़िता को रोककर गाली गलौज करते हुए अशब्दों का प्रयोग किया कहा कि कोरिन तेरे इतने भाव बढ़ गए हैं कि तू हमारे खेतों में जानवर चरती हो पीड़िता ने गाली देने से मना किया तो उक्त रामअवतार व उसकी पत्नी रामवती तथा उनके साथ मैना देवी पत्नी राम बहादुर वा सौलोनी वर्मा जो पहले से वहां पर मौजूद थे सभी लोग एक राय होकर पीड़िता को लात घुसो से मारपीट किया साथ ही पीड़िता का मोबाइल भी छीन लिया पीड़िता की गुहार मारने पर आसपास के लोगों ने आकर बचाया उक्त चारों लोगों ने जाते समय जानमाल की धमकी दी। इससे पूर्व में भी पीड़िता के साथ उक्त लोगों ने मारपीट व गाली-गलौज कर चुके हैं किंतु थाना पुलिस के द्वारा के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं पीड़िता के बच्चों के साथ किसी न किसी दिन कोई घटना कर सकते हैं क्योंकि थाना जसपुरा में दबंग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई ना ही कोई कार्रवाई की गई पीड़िता ने शरीर में चोटें आई हैं। जब पूरे मामले की जानकारी जसपुरा थाना प्रभारी सुनील कुमार से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि दूसरे पक्ष ने भी इनके खिलाफ तहरीर दी है जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


  • अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बार कोड को स्कैन करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ