समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन

  • डीआईओेएस को सौंपा मांगों का दस सूत्रीय ज्ञापन

बांदा। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट ने जनपदीय समस्याओं के संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक को 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा, प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा भी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री/ माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा को 12 सूत्री ज्ञापन कल दिया जा चुका है परदेश तथा जनपद के शिक्षकों की समस्याओं का वार्ता के माध्यम से समाधान न हुआ तो माध्यमिक शिक्षक संघ 13-09-2021को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देगा संघ के जिला अध्यक्ष डॉ गणेश सिंह पटेल ने बताया कि मांग पत्र में 13 फरवरी 2019 के शासनादेश के अनुसार एनपीएस की धनराशि को शिक्षकों के प्रान खातों में जमा कराना।

शिक्षकों के अवरुद्ध वेतन निर्गत कराना, जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बकाऐ एरियर का भुगतान कराना, रामचंद्र सहायक अध्यापक हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा के पदोन्नति की पत्रावली का निस्तारण कराना, मार्शल टीटो सहायक अध्यापक डीएवी इंटर कॉलेज के स्वास्थ तथा व्यक्तिगत परेशानियों के कारण समबदधीकरण को निरस्त करना, मिथिलेश कुमार का चयन वेतनमान स्वीकृत कराना, राम रोशन दिनकर निलंबित अध्यापक के रोके गए जीवन निर्वाह भत्ते का अविलंब भुगतान कराना।

बालाराम सहायक अध्यापक डीएवी इंटर कॉलेज लेखा संख्या 896 की त्रुटियों को दूर कराना, छेदीलाल वर्मा, प्रभारी प्रधानाचार्य की तदर्थ पदोन्नति का आदेश निर्गत करना तथा मूल्यांकन कार्य कर चुके शिक्षकों का अविलंब भुगतान करना आदि प्रमुख समस्याएं शामिल है ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय मंत्री केदार वर्मा, उपाध्यक्ष जानकी शरण शुक्ल, जिला मंत्री मोहम्मद बाकर कोषाध्यक्ष मुकेश ते जानी, शाखा मंत्री बालाराम,तारिक मंसूर खान उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ