सिद्धार्थनगर के हरदीहवा गाँव में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थ नगर के सदर तहसील नौगढ़ के बर्डपुर ब्लॉक के वार्ड न पांच के अंतर्गत आने वाला गाँव  हरदीहवा मे  बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान श्री कृष्ण जी का जन्माष्टमी विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी हरदीहवा गाँव में स्थित दोनों शिव मंदिरों पर मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोंत्सव पर मंदिर के संस्थापक विनोद यादव की देखरेख में मनाया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मन्दिर के संस्थापक विनोद ने अपनें सम्बोधन में कहा कि जब जब धर्म की हानि होती है और असुरों एवं अधम व अभिमानियों द्वारा जगत का सन्तुलन बिगड़ने लगता है तब तब प्रभु मनुज का रूप धारण कर सज्जनों सन्तों ऋषियों मुनियों व तपस्वियों का उद्धार कर आताताईयों व असुरों का संहार कर पृथ्वी से पाप को समाप्त कर धर्म की स्थापना करते हैं। इसी कारण भगवान का जन्म युगों युगों से भरत भूमि पर हो ता आया है जैसे भगवान राम ने त्रेता युग में अवतार लेकर रावण का बध करके पृथ्वी का भार हल्का किए इसी प्रकार भगवान कृष्ण ने द्वापर युग में अवतार लेकर कंस शिशुपाल व दन्तवक्र सहित कई राक्षसों का बध किया फिर भी अत्याचार ख़त्म नहीं हुआ और अन्त में महाभारत का युद्ध आरम्भ हुआ जिससे पूरी पृथ्वी पापमुक्त हो गई।

भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर हरदीहवा गॉंव के मंदिरो पर बच्चो द्वारा मटका फोड़ने का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें मंदिर के संस्थापक द्वारा मटका फोड़ने पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा कार्यक्रम की सफलता पर आए हुए आगन्तुकों के प्रति आभार ब्क्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर विनोद यादव पत्रकार राम चौधरी अजय चौधरी, धर्म पाल यादव निराज कुमार एवं गाँव एवं आसपास के तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ