स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों को दो माह से नहीं मिला वेतन, भुखमरी कगार पर स्वास्थ्य कर्मचारी

सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्य कर रहे हैं सभी कर्मचारी जो रात दिन लगातार सेवा कर रहे हैं लेकिन उनको समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है जो वेतन न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं यही हाल हर माह होता है उनको समय से वेतन नहीं मिल पाता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक का सख्त दिशा निर्देश है कि सभी कर्मचारियों को हर हाल में माह के 5 तारीख तक वेतन दे दिया जाए लेकिन कभी भी वेतन 15 तारीख से पहले नहीं मिलता और इस बार सारी हदें पार कर दी गई है। जिससे सभी कर्मचारी बहुत परेशान है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह और जिला महामंत्री डॉ रईस खान ने बताया कि हर बार यही हाल रहता है कि कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दिया जाता और हम लोगों को बहुत मेहनत करना पड़ता है और कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ जाते हैं जिससे सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है मण्डल अध्यक्ष अयोध्या डॉ ज्ञानेंद्र भारती ने बताया कि कम वेतन पाने वाले कर्मचारी बहुत परेशान रहते हैं और खाने पीने के लिए उनके पास पैसे नहीं बच पाते हैं और वेतन हमेशा समय से नही  आता है, जिससे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ