- निर्माणाधीन आक्सीजन पार्क का डीएम ने किया निरीक्षण
बांदा। नवाब टैंक परिसर में सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क में पार्क के विकास हेतु चल रहे निर्माण कार्या एवं निर्माणाधीन बांदा विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पाथ-वे, स्टेज, जिम आदि का निरीक्षण करते हुये सचिव बांदा विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जाये तथा बैडमिंटन, बास्केटबाल, किड्स प्ले, झूला आदि की कार्यवाही भी शीघ्र प्रारम्भ कर दी जाये।
जिलाधिकारी द्वारा निमार्णाधीन कार्यालय बांदा विकास प्राधिकरण का निरीक्षण किया गया कि मैनपावर बढ़ाते हुये निर्माण कार्य की प्रगति बढ़ायी जाये। इसके पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन 12 मंजिला ट्रांजिस्ट हास्टल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण की प्रगति धीमी पाये जाने पर प्रोजेक्ट मैंनेजर को निर्देशित किया गया कि मैनपावर बढ़ाते हुये कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जाये।
कार्य मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तायुक्त कराया जाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0 बघेल, सचिव बांदा विकास प्राधिकरण बाबू सिंह, सहायक अभियन्ता मो0 नसीम एवं वी0के0 ओझा, कार्यदायी संस्था के ठेकेदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.