- शहर के मोदी मंदिर में हुआ आयोजन
बांदा। शहर के मोदी मंदिर में आज गहोई समाज बांदा (महिला मंडल) की ओर से सामूहिक रूप से भगवान श्री कृष्ण जी महाराज का छठी कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे गहोई समाज महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छोटे छोटे बालक बालिकाओं ने कृष्ण राधा बनकर अनोखी प्रस्तुति कर सबको मन मोहित कर दिया। नन्हे मुन्ने की माताओं बहनों ने ऐसे सजाया था मानो साक्षात राधा कृष्ण की जोड़ी मंदिर में आकर अपने दर्शन दे रही है।
भगवान कृष्ण की छठी को समाज की सभी महिलाओं जिसमे स्नेहलता रावत, शशि रावत, सुधा गुप्ता, रचा रावत, अलका भुवनेंद्र रावत, मीरा दमेले, वर्षा सेठ, वंदना रावत, कांति रावत,निशा रावत, प्रीति, संजना,अर्चना ददरया आदि सभी ने मिलकर सामूहिक भजन आदि प्रस्तुत किए। भगवान कृष्ण जी का छठी कार्यक्रम संचालन खुशी और अवंतिका रावत ने सामूहिक रूप से किया। संचालन करते हुए खुशी ने बच्चों को उत्साह वर्धन के लिए उनसे परिचय पूछा की आप लोग क्या बने है।
मजा तो तब जब एक नन्हा बना तो कृष्ण था लेकिन अपने आप को राधा जब बताया तो पुरा मंदिर प्रांगण तालियों से गूंजने लगा। नन्हे मुन्ने राधा कृष्ण की प्रस्तुति देने वाले अंश,अथर्व रावत, आदित्य, शिवा, शौर्य, दिविता,प्रज्ञा सेठ, अदिति, अनन्या, पूर्वी, गौरी, दर्शिता, सदया, दर्श ददरया आदि ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की।
बच्चों ने छठी में राधे राधे कहो चले आयेंगे बिहारी। अलका नीलू रावत, लता रावत और रचा रावत ने सभी सभी आएं हुए अगुंतुको का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम सामूहिक कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.