गरीबों और किसानों के हित की बात करते हैं अखिलेश : शिवबली निषाद


  • सपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सचिव का जोरदार स्वागत

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में लखनऊ से चलकर आए पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शिव बली निषाद का जोरदार स्वागत फूल माला पहना कर किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने जो जिम्मेदारी मुझको दी मैं बखूबी उसको निभाऊंगा और आज ही लगभग 50 लोगों ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने का काम किया है। मैं पार्टी को मजबूत करने का  काम करूंगा और 2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाने का काम करूंगा अपनी समाज को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करूंगा। 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय करण यादव और प्रदेश के नेता अच्छे लाल निषाद ने कहा कि एक किसान के बेटे को प्रदेश तक की राजनीति करने की जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी है वह बहुत बड़ी बात है हमारे नेता गरीबों किसानों और मजदूरों दलित ओबीसी के हित के लिए काम करते हैं जिसकी पहचान आपके सामने है।

इस मौके में उपस्थित पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवकरण पाल, अशोक श्रीवास, प्रमोद निषाद, विदित त्रिपाठी, नंदकिशोर यादव, मुलायम सिंह यादव, रवि राजपूत, सभाजीत यादव, रामदास निषाद, संतराम बाल्मिक, अशोक बागवानी, राजेंद्र यादव, अजय निषाद, मनीष, दिलीप कुमार पटवा, पुष्पेंद्र यादव, गुप्ता संत, राम निषाद झंडा वाला, शिव, विशाल निषाद, श्रीचंद निषाद, दिनेश निषाद, शिव करण निषाद, अजहर अली, नीरज यादव, वीरेंद्र गुप्ता, राकेश वर्मा, राकेश राजपूत, रवि, दिवाकर आदि सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ