महिला को न्याय दिलाना युवक को पड़ा भारी
- पुलिस ने युवक पर दर्ज कराया फर्जी दुराचार का मुकदमा
- फजीहत से बचने के लिए पीड़ित महिला का भी दर्ज किया मुकदमा
बांदा। लगातार आधा माह से न्याय के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों के चौखटों पर दस्तक दे रही महिला को न्याय दिलाने में सहयोग करना युवक को भारी पड़ गया। युवक पर भी पैलानी थाने में क्षेत्राधिकारी के आदेश पर फर्जी दुराचार का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। मामले को तूल पकड़ता देख बाद में न्याय के लिए दर-दर भटक रही महिला की तहरीर पर भी जसपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार जसपुरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत निवासी अंशू गुप्ता ने बताया कि वह पेशे से पत्रकार हैं तथा कानपुर से प्रकाशित एक समाचार पत्र के जिला संवाददाता है। पिछले पखवारे भर से एक महिला न्याय की आस में दर-दर भटक रही थी। उस महिला ने उनसे न्याय दिलाने के लिए मदद मांगी। महिला की मदद करना क्षेत्राधिकारी को इतना नागवार गुजरा कि उनके खिलाफ ही दुराचार का फर्जी मुकदमा पैलानी थाने में दर्ज करा दिया गया। मामले में फजीहत से बचने के लिए बाद में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया है।
धूमधाम से मनाई वामन द्वादशी
गिरवां/बांदा। शुक्रवार को वामन द्वादशी त्यौहार आज पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। कस्बा गिरवां में वंशीधर भगवान ठाकुर जी की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई और परम्परागत जल बिहार उत्सव हुआ। उधर, दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम मची है। ठाकुर जी मन्दिर परिसर में स्थापित गणेश प्रतिमा की प्रतिदिन पूजा अर्चना और संकीर्तन हो रहा है। शिव परिवार संगठन बाल समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि झांकी स्थल पर 20 सितम्बर को विशाल कन्या भोज व रात्रि जागरण के कार्यक्रम होंगे तथा 21 सितम्बर को शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा। विगत दिवस सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने यहां आकर युवकों का उत्साहवर्धन किया।
घरेलू कलह के चलते युवक फांसी पर झूला, मौत
- कमासिन थाना क्षेत्रे के बाबू पुरवा की घटना
कमासिन/बांदा। कस्बा कमासिन के अंश बाबू पुरवा में रात को घरेलू कलह के चलते एक युवक ने धन्नी में दुपट्टा बांधकर गले में झूल गया जिसकी मौत हो गई है बताया गया है कि अजय पुत्र जगन्नाथ दलित उम्र 28 वर्ष पत्नी से विवाद हो जाने का रात 10रू00 बजे कच्चे मकान की धन्नी मैं दुपट्टा बांधकर गले में डालकर झूल गया कुछ देर तक बाहर नहीं निकला तो स्वजनों कोकुछ चिंता हुई तो अंदर झांक कर देखा कि अजय फांसी लगाये लटका हुआ है।
स्वजनो ने तुरंत उतार कर स्थानीय पीएचसी ले आए जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया पुलिस ने सूचना पाकर अस्पताल पहुंचकर ने ताजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम बांदा भेज दिया है मृतक अपने पीछे पत्नी सरिता वह 1 पुत्र आदेश उम्र 5 वर्ष को बिलखता हुआ छोड़ गया है मृतक मजदूरी करता था लेकिन अधिकतर किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो जाता था आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताया गया है यस आई विजय कुशवाहा ने बात बताई है।
थानाध्यक्ष द्वारा इंडियन बैंक में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
बदौसा/बांदा। बदौसा थानाध्यक्ष मो. अकरम मय पुलिस बल द्वारा बदौसा थाना क्षेत्र में स्थित इंडियन बैंक के आसपास, अंदर व बाहर सघन जांच कर बैंकों में लगे सीसीटीवी, सायरन व संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग की गई। इंडियन बैंक में उपस्थित लोगों से बैंक आने का कारण पूछा गया, साथ ही उन्हें सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया व कोरोना से सुरक्षा व बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क व सैनिटाइजर आदि का उपयोग करने की सलाह दी गई। क्यूंकि कोरोना अभी पूरी तरह से ख़तम नहीं हुआ इसलिए दो गज की दूरी , मास्क है जरूरी। जैसे नियमों का पालन जरूर करें और लोगों को भी प्रेरित करें।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.