सरकार के खिलाफ किसान नेताओं ने किया जमकर नारे बाजी

सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के पदाधिकारियों द्वारा भारत बंद कराने के लिए पटकन पुरवा थाना असंद्रा जनपद बाराबंकी में कार्यक्रम था संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता श्रीराम चौराहा निकट पटकन पुरवा से दुकानों को बंद कराते हुए पटकन पुरवा चौराहे की ओर आ रहे थे।

तभी वहां पर थाना असंद्रा के एसआई दीपेंद्र मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए किसानों को हिरासत में ले लिया गया फिर भी किसान विरोधी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए देवीगंज चौराहा होते हुए पुलिस कस्टडी में थाना असंद्रा पहुंचे जहां पर उन्हें बैठा लिया गया है। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव डी एन. एस. त्यागी, जिला अध्यक्ष माया राम यादव, उपाध्यक्ष नारायण बक्श सिंह, जिला संगठन मोहम्मद यासीर,जिला सचिव मंसाराम यादव, साहेब शरण यादव, ज्ञान चंद गुप्ता, ललित वर्मा, त्रिभुवन गौतम, फूलचंद, निर्मल शुक्ला, परमेश्वर रावत आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ