बांदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्षय में भाजपा द्वारा जारी सेवा सप्ताह अभियान के अंतर्गत रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया। जहां 71 युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता के नेतृत्व में जिला अस्पताल में लगाए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष तथा जिला भाजपा प्रभारी कमलावती सिंह द्वारा फीता काटकर किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर में मौजूद युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया गया सेवा ही संगठन कार्यक्रम एक नजीर है, जिसने युवाओं में एक नई सोच पैदा की है। देश, राष्ट्र तथा समाज के लिए कुछ कर गुजरने की ललक युवाओं को नई पहचान दे रही है। इस दौरान सैकड़ों युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया। वहीं रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी सौंपे गए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता, सदस्य राज्य महिला आयोग प्रभा गुप्ता, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, जिला महामंत्री संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी, मनोज पुरवार, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, दिलीप गुप्ता, राहुल द्विवेदी भाऊ, शैलेंद्र सिंह शैलू, धीरेंद्र गौतम, योगराज तिवारी, देशराज गुप्ता, देवानंद द्विवेदी, संदीप सिंह, नवनीत गुप्ता, शैलेंद्र वर्मा, देवेश मोनू, गोलू शिवहरे, राहुल महाराज, शशांक परमार, इंद्रेश द्विवेदी, सत्यदेव सिंह, शिव नरेश कुशवाहा, संजीव निगम, नारायण त्रिवेदी, शशांक लखेरा, नीरज पांडे छोटू, ध्रुव अवस्थी, कुंवर प्रताप सिंह, अनिल प्रजापति, रूपा चौहान सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.