- सपा छात्रसभा की कार्यकारिणी का हुआ गठन
बांदा। बुधवार को समाजवादी छात्र सभा की समीक्षा बैठक एवं संगठन विस्तार का कार्यक्रम जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह मोंटी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह मोंटी ने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव में समाजवादी छात्र सभा का कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जिम्मेदारी के साथ जुट जाएं तथा समाजवादी पार्टी के कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर संगठन को मजबूत करें। भाजपा के भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त हो चुकी है जनता के सुख दुख में अपनी सहभागिता करें।
समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अर्णव प्रताप निगम एवं लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सचिन खरे ने कहा कि भाजपा सरकारी द्वारा समाजवादी कार्यों को अपना कार्य बता रही है हकीकत तो यह है कि भाजपा ने अपने 5 साल के कार्यकाल में कोई नया काम नहीं किया। सपा के कारण पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने कहा कि समस्त कार्यकर्ता मतदाता सूची में नाम बढवाने का काम करें तथा किसानों को खाद बीज के लिए लाठियां खानी पड़ रही है अतः किरण किसान विरोधी इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए मजबूती से कार्य करें।
संगठन विस्तार के इस कार्यक्रम में निम्नलिखित छात्र सभा के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसमें मुस्तकीम शेख़ जिला उपाध्यक्ष, यशवंत सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष, राकेश सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष, सौरभ गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, क्रांति निषाद जिला सचिव, नंदकिशोर जिला सचिव, अभिराम सिंह जिला सचिव, संदीप श्रीवास जिला सचिव, अवधेश यादव जिला सचिव, तनय सिंह जादौन जिला सचिव, कमरुल हसन जिला कार्यकारिणी सदस्य, अमन वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य, ऋषभ सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.