बबेरु/बाँदा। यात्रियों से भरी कानपुर जा रही बांदा डिपो की रोडवेज बस को रोककर अज्ञात बाइक सवारों ने चालक के साथ किया मारपीट और चालक को धमकाते हुए मौके से भाग निकले। चालक की तहदीर पर पुलिस ने मामला दर्ज अज्ञात बाइक सवारों की तलाश में जुटी। बांदा डिपो की रोडवेज बस चालक राजेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मैं सोमवार को चित्रकूट जनपद के कर्वी बस स्टैंड से सवारियां लेकर ओरन बबेरू तिंदवारी फतेहपुर होते हुए कानपुर जा रहा था। तभी बबेरू ओरन मार्ग में उमरी गांव के पास पीछे से आ रहे अज्ञात बाइक सवार मेरी बस के आगे आकर अपनी बाइक खड़ी कर दिया।
और साइड न देने तथा अपने ऊपर धूल पड़ने का बहाना कर बस चालक को नीचे उतार लिया, और चालक के साथ मारपीट कर अज्ञात बाइक सवार दोनों लोग बस चालक को धमकाते हुए मौके से भाग निकले। वहीं बस चालक बबेरू कोतवाली पर पहुंचकर अज्ञात बाइक सवारों के बाइक नंबर के आधार पर तहरीर दिया, और पुलिस ने दोनों अज्ञात बाइक सवारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चालक का मेडिकल चेकअप कराकर आगे की कार्यवाही कर अज्ञात बाइक सवारों की तलाश में जुट गई।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.