CM योगी ने जनपद सिद्धार्थनगर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

राजेश शास्त्री, संवाददाता 

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में राप्ती एवं बुढ़ीराप्ती नदियों में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के उपरान्त जनपद के डुमरियागंज तहसील अन्तर्गत स्थित कृषि उत्पादन मन्डी समिति शाहपुर स्थित मण्डी परिषद में बाढ़ प्रभावित लोगों से भेंट कर कुशलक्षेम जाना और बाढ़ राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लगभग 300 लोगों में राशनकिट के साथ, साड़ी, टार्च, दवा किट, छाता भी वितरित किया गया है। बताया जाता है कि लगभग निर्धारित समय से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सेन्ट थॉमस स्कूल हल्लौर के प्रांगण में लैण्ड हुआ उसके बाद योगी आदित्य नाथ शाहपुर स्थित मण्डी परिषद तक सरकारी वाहन से पहुँचे।तत्पश्चात एक सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहां की सरकार पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों की हर सम्भव मदद के लिये वचनबद्ध है क्योंकि प्रत्येक नागरिक का जीवन हमारे लिये बहुमूल्य है जिसके लिये राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा हैं। 

उन्होनें अपने सम्बोधन में आगे घोषणा करते हुए कहा कि वर्षा एवं बाढ़ से जलजमाव की स्थिति उभरी है उससे उत्पन्न होने वाले बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं की भरपूर व्यवस्था कर दी गई है तथा जिन बाढ़ पीड़ितो के मकान क्षतिग्रस्त हो गये है या कटान से नदी में विलीन हो गए हैं उनको भूमि का पट्टा आवंटित कर मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्रदान किये जाएँगे जिसकी घोषणा की जा चुकी है। इसके अलावा योगी जी ने आगे कहा कि अगर किसी की बाढ़ में डूबने से मृत्यु होती है तो उनके परिजनों को जान-माल की सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की जा चुकी है तथा बाढ़ में किसी दुर्घटना से कोई अंगभंग या साँप अथवा अन्य विषैले जीव की काटने से असमय उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजन को 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी इसकी भी घोषणा की जा चुकी है। 

अपने सम्बोधन के अन्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही प्रयासों की सराहना की और जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा भी दी। इसके उपरान्त मुख्यमन्त्री ने प्रेस वार्ता भी किया। इस अवसर पर विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र सिंह, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सतीश चन्द्र द्विवेदी एवं दूरदराज व स्थानीय लाभार्थियों सहित भारी संख्या में सम्मानित जनता जनार्दन तथा भाजपा हिन्दू युवा वाहिनी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ