- जिलाधिकारी ने 300 शैयायुक्त मण्डलीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण
- ट्रांजिस्ट हास्टल के निर्माण कार्य ठीक न होने पर अभियंताओं की खिलाफ कार्यवाही के आदेश
बांदा। रविवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने 6755.65 लाख की लागत से बन रहे उच्चीकृत कर 300 शैयायुक्त मण्डलीय चिकित्सालय के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0बघेल, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 अजय कुमार, कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता इलेक्ट्रिकल एवं अवर अभियन्ता सिविल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान अवर अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना कुल लागत 6755.65 लाख के सापेक्ष 6417.86 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई है। अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 5680.22 लाख की धनराशि व्यय की गई है। अब तक 95 प्रतिशत भौतिक प्रगति प्राप्त की गई। जिसमें मुख्य भवन, कैफेटेरिया, लान्ड्री, डेडबाडी हाउस, एम0एस0गेट 04 नग, एस0टी0पी0 आदि कार्य कराया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल का निरीक्षण के दौरान द्वितीय तल में महिला शौचालय में शीलन आ रही थी। जिसे तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान वारचार्ट नहीं पाया गया।
जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता से वारचार्ट मांगे जाने पर उपलब्ध नहीं करा पाये। नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि तत्काल वारचार्ट बनाकर लगवाया जाये। ताकि परियोजना के पूर्ण होने की वास्तविक स्थिति की जानकारी हो सके। जिलाधिकारी द्वारा लिफ्ट के कार्य का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि 02 लिफ्ट का कार्य पूर्ण हो गया है, पत्थर लगाने के बाद लिफ्ट क्रियाशील हो जायेगी। मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता इलेक्ट्रिकल द्वारा कहा गया कि 10 अक्टूबर, 2021 तक समस्त इलेक्ट्रिक कार्य एवं लिफ्ट का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 10 अक्टूबर, 2021 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाये।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने पुलिस लाइन बांदा में निर्माणाधीन ट्रान्जिट हास्टल (जी$12) में दो ब्लाकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बांदा श्री एस0के0 बघेल, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 अजय कुमार, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता अरविन्द कुमार, आर0आई0 पुलिस लाइन अजमेर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री की घोषणा योजना के अन्तर्गत परियोजना स्वीकृत हुई है। 24.03.2020 को कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई थी, कार्य जून, 2020 को प्रारम्भ हुआ है। परियोजना की स्वीकृत लागत 2416.80 लाख है, जिसके सापेक्ष 301.10 लाख अवमुक्त हुई।
जिसमें कार्य की भौतिक प्रगति 15 प्रतिशत है। कार्य पूर्ण करने की तिथि मार्च, 2022 है। निरीक्षण के दौरान 68 पिलर एवं 82 बीम में कार्य चल रहा था। बीम में हनी काम्बिंग पाई गई। कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। कार्य की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि परियोजना प्रबन्धक, राजकीय निर्माण निगम का स्पष्टीकरण लिया जाये तथा सम्बन्धित साइड के सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्हांने कहा तत्काल बीम को ठीक कराया जाये तथा कार्य आंगणन के अनुसार कराया जाये एवं कार्य मानक के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिये गये।
3-इसके पश्चात् जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने नवाब टैंक परिसर में सरदार बल्लभ भाई पटेल ऑक्सीजन पार्क में पार्क के विकास हेतु चल रहे निर्माण कार्या एवं पं0 दीन दयाल पुरम आवासीय योजना में निर्माणाधीन बांदा विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण जिलाधिकारी बांदा श्री आनन्द कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री एस0के0 बघेल, सचिव बांदा विकास प्राधिकरण श्री बाबू सिंह, सहायक अभियन्ता मो0 नसीम, कार्यदायी संस्था के ठेकेदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा निमार्णाधीन कार्यालय बांदा विकास प्राधिकरण का निरीक्षण किया गया कि कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर निर्देशित किया गया कि मैनपावर बढ़ाकर कार्य की प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही कहा कि कार्य गुणवत्तायुक्त एवं दिये गये मानक के अनुरूप कराया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल ऑक्सीजन पार्क का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें पाथ-वे, स्टेज, जिम आदि का निरीक्षण करते हुये सचिव बांदा विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जाये तथा बैडमिंटन, बास्केटबॉल, किड्स प्ले, झूला आदि की कार्यवाही भी शीघ्र प्रारम्भ करा दी जाये। मौके पर उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ओपेन जिम एवं किड्स प्ले का ऑडर हो गया है। इसके पश्चात् जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने विकास खण्ड बड़ोखरखुर्द में एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री एस0के0 बघेल, सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 अजय कुमार, कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग श्री रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि 51.28 लाख की लागत से बनाया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षण भवन, ग्राउण्ड फ्लोर हाल, टायलेट, पैट्री कक्ष का कार्य पूरा हो गया है। फिनशिंग का कार्य प्रगति पर है। जिसकी भौतिक प्रगति 90 प्रतिशत है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य पूर्ण कराकर परियोजना को नियमानुसार क्षेत्र पंचायत बड़ोखरखुर्द को हस्तान्तरित कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.