प्रतीकात्मक चित्र |
- पीड़ित शिकायत पर डीपीआरओ ने की कार्यवाही
बांदा। जिला पंचायत राज अधिकारी ने आवास आवंटन में गड़बड़ी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी शशि प्रकाश पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे ने बताया कि जनपद के विकासखंड महुआ के अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी शशि प्रकाश पांडे ने ग्राम पंचायत नहरी विकासखंड नरैनी में केसकली पत्नी राकेश को शिकायतकर्ती केश कली बेवा स्व. चुनकू की ही आईडी में गलत तरीके से आवास आवंटित किया गया है तथा सुनीता पत्नी ननकू को आवास आवंटन न करके इनके नाम की आईडी पर इसी नाम की एक महिला सुनीता पत्नी दशरत्ती को गलत तरीके से आवास आवंटित किए जाने का दोषी पाया गया है। साथ ही इन्होंने ग्राम पंचायत पथरा विकासखंड नरैनी के अभिलेखों का चार्ज भी अभी तक संबंधित सचिव को नहीं दिया है। जिससे इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है और इस मामले की जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.