संक्षिप्त समाचार: बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़े मात्र 10 मिनट में

संक्षिप्त समाचार: बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़े मात्र 10 मिनट में

जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग के रीडर पुरुष्कृत

  • जिला आयोगों में बांदा ने प्रदेश में सर्वाधिक वादों का निस्तारण किया

बांदा। पिछली 10 .जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला उपभोक्ता आयोग बांदा द्वारा जिला उपभोक्ता आयोगों में सर्वाधिक 26 वादों का निस्तारण किया गया जो प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा तथा इसी प्रकार 11 सितंबर 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला आयोग बांदा द्वारा 29 वादों का निस्तारण किया गया जो जिला उपभोक्ता आयोगों में द्वितीय स्थान पर रहा इसकी प्रशंसा न्यायमूर्ति अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्रशंसा की गई है।

इसी के क्रम में बांदा जिला उपभोक्ता आयोग के न्यायाधीश अध्यक्ष तूफानी प्रसाद द्वारा जिला उपभोक्ता आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत को राष्ट्रीय लोक अदालत में अथक परिश्रम करने एवं असाधारण सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने रावत को प्रशस्ति पत्र निर्गत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। उक्त जानकारी जिला उपभोक्ता आयोग के न्यायिक सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी के द्वारा दी गई तथा बताया गया कि जिला आयोग के अन्य कर्मचारी आशुलिपिक रामेश्वर यादव, विनोद कुमार, शिवकरण वर्मा, मो आरिफ अली आदि को भी उनके द्वारा लोक अदालत में निभाई गई जिम्मेदारी के लिए प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं।

फसलों को चौपट कर रहे अन्ना मवेशी

  • किसानों ने चेयरमैन प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

तिंदवारी/बांदा। कस्बे में खुला घूम रहे अन्ना मवेशियों से चौपट हो रही फसलों और नगर में परेशानियों का सबब बन रहे इन जानवरों से परेशान होकर एक सैकड़ा किसानों ने ईओ अमर बहादुर सिंह व चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फ़ौजी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि घूम रहे अन्ना जानवरों ने उनकी खरीफ़ की फसलें बर्बाद कर दी हैं, एक सप्ताह के अंदर ही  रवी की बुवाई  शुरू करने वाले हैं अगर इन मवेशियों को गौशालाओं में नही बन्द किया गया तो वह रवी की फसलों से भी हाँथ धो बैठेंगे। यह भी बताया कि बर्बाद हुई फसलों का न तो मुआवजा सरकार देती है और न ही बीमा का लाभ मिलता है। ऐसी स्थिति में किसानों के आत्महत्या करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नही बचता है। 

इस दौरान किसान युवा चेतना संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, पूर्व सैनिक ओम प्रकाश मिश्रा, राजेश पटेल, जगतपाल यादव, चुन्नू गर्ग, बृजमोहन द्विवेदी, सतीश सिंह, रवि कुमार, सुरेश गर्ग, चंद्रपाल, रमेश आदि किसान मौजूद रहे। किसानों के ज्ञापन देने के बाद ईओ अमर बहादुर सिंह और किसानों ने एनाउंस कर पशु मालिकों को अपने अपने पशुओं को बांधने के लिए कहा गया, चेतावनी भी दी गई कि अगर जानवर नही बांधे गए तो कार्यवाही की जायेगी। ईओ अमर बहादुर सिंह का कहना था कि कान्हा पशुआश्रय केंद्र में छमता से ज्यादा अन्ना जानवरों को बन्द किया जा चुका है। घूम रहे जानवर पास के गांवों के हैं। अन्ना मवेशी आप ही लोगों के हैं, मेरे नही।

समय से विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दें शिक्षकः खण्ड शिक्षा अधिकारी

  • पुकारी में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों के साथ की बैठक

बांदा। शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय (कमपोजिट) पुकारी में खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी राजेंद्र कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में संकुल के सभी अध्यापकों के साथ में मीटिंग  का आयोजन किया गया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अच्छी शिक्षा समय पर सभी अध्यापकों को विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार किए जाने के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा आदेशित किया गया। मीटिंग में ए आर पी साकिर बेग, संकुल प्रभारी जमवारा मदन  कुमार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नसेनी जफर अहमद, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, महामंत्री सुनील वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुकारी के सहायक अध्यापक अमरदीप, अवधेश कुमार पांडे, जग प्रसाद यादव, मुकेश कुमार गुप्ता, सहायक अध्यापक अनीता वर्मा, महाप्रसाद पटेल, अनिल कुमार वर्मा सहित संकुल के सभी विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा मीटिंग के समापन में उच्च प्राथमिक विद्यालय पुकारी की प्रधानाध्यापिका समसुन निशा के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

चोरों ने घर में घुसकर लाखों का सामान किया चोरी

जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के गडरिया गांव के रहने वाले पीड़ित शिव कुमार पुत्र उदासी साहू ने जसपुरा थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने घर में रात्रि को सो रहा था तभी रात्रि में लगभग 2ः00 बजे किसी के घर में घुसने की आहट सुनाई दी। मुख्य दरवाजे की कुंडी खोल ने की आवाज सुनकर वह जग गया देखा कि 2 लोग घर गृहस्ती वाला बक्सा लिए थे और चुपचाप घर की कुंडी खोल रहे थे मैंने आवाज दिया कि कौन हो और यहां क्या कर रहे हो। मेरा इतना कहते ही वह दोनों लोग मेरा बक्सा वही रख कर भागने लगे पीड़ित व उसका पुत्र अखिलेश ने लगभग 300 मीटर दोनों का पीछा किया और दोनों को पकड़ने के लिए शोर मचाया तभी दोनों लोगों ने हमें आवाज लगाया और बोले कि सालों हमारा पीछा मत करो वरना गोली मार देंगे।

हम लोग वहीं खड़े रह गए और वापस घर आ गए घर लौट कर देखा कि मेरी दोनों बहु और पत्नी रो रही थी मैंने देखा कि लोगों के कमरों में रखी दोनों अलमारियों से जेवरात व नगदी गायब अलमारियां खुली पड़ी थी पीड़ित ने दोनों चोरों को पहचान लिया हैं जिसमें 1 ग्राम गडरिया का राजू पुत्र वासुदेव और दूसरा मंगल खंगार निवासी ग्राम झलोखर जिला हमीरपुर का रहने वाला है।चोरी का गया सामान इस प्रकार है  जिसमें 60000 नगद दो मंगलसूत्र 2 गले के हार दो हाफ पेटी 2 जोड़ी बिजली 2 जोड़ी झुमकी अंगूठी सोने की चार आदि यह सामान युक्त लोग चोरी करके ले गए हैं। जब पूरे मामले की जानकारी जसपुरा थाना प्रभारी से की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ऐसी कोई भी घटना नहीं घटी है।

ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही चार ट्रक खाद की रैक

तिंदवारी/बांदा। कस्बे के खाद केंद्र दक्षिणी सहकारी समिति, संघ और पीसीएफ में आई 4 ट्रक खाद की रैक ऊंट के मुँह में जीरा साबित हुई। गुरुवार को जैसे ही केंद्रों में खाद का वितरण शुरू हुआ कि दोपहर तक सब खाद खत्म हो गई। तड़के से खाद के लिए जद्दोजहद कर रहे सैकड़ों किसानों को बैरंग लौटना पड़ा। केंद्रों में किसान खाद के लिए तड़के 5 बजे से आकर  जमा हो गए थे। 11 बजे केंद्र खुलते ही दो घण्टे में खाद का स्टॉक खत्म हो गया। ज्यादातर किसानों को बैरंग जाना पड़ा।  कुछ किसानों ने खाद अपने परिचितों को गुपचुप तरीके से देने का आरोप लगाया। खाद न मिलने पर नाराज किसानों को केंद्र प्रभारियों ने जल्द खाद की रैक आने की बात कह समझा बुझा कर किसानों को वापस कर दिया। 

बिना खाद के वापस हुये किसानों में चंद्रभान सिंह (भुजरख), अरविंद सिंह (सोनरही), राजेन्द्र सिंह (संहिगा), कमल अवस्थी (सोनरही), राजकुमार (मिरगहनी), कल्लू शुक्ला (पुरानी तिंदवारी) आदि ने जल्द खाद केंद्रों में उपलब्ध कराने की जिलाधिकारी से मांग की है। उधर खाद विक्रय केंद्र सहकारी संघ के खाद प्रभारी का कहना है कि सुखराम सिंह का कहना है एक ट्रक खाद थी जो किसानों को दे दी गई। अभी किसानों को लगभग 15 से 20 ट्रक खाद की तत्काल आवश्यकता है।

बिजली विभाग के कर्मचारी घर-घर पहुंच कर समाधान योजना के बारे में दे रहे जानकारी

जसपुरा/बांदा। बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा उपभोक्ताओं के घर घर पहुंच कर उन को जागरूक कर एक मुश्तसमाधान योजना के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा कस्बे के अंतर्गत का है बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी आलोक मिश्रा के द्वारा अपनी टीम सहित लोगों से मिलकर उनको बताया गया कि सरकार द्वारा घरेलू किसानों एवं वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना का अवसर आया है जिसमें बकाया दर अपना पैसा जमा करे सकते है जिसमे किस्त के जरिए जमा कर सकता है जिसमें भारी मात्रा में छूट भी है योजना की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 तक है। इस दौरान बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी आलोक मिश्रा उमेश दिवाकर मोनू सहित संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

करंट लगने से युवा किसान की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 21 वर्षीय युवा किसान की खेत के ट्यूबवेल पर लगे विद्युत सपोर्ट तार छूने से करंट लगने से मौत हो गई है। जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तुरंत वहां से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव के रहने वाले युवा किसान अंकित पटेल पुत्र स्वर्गीय शिव सरोज पटेल उम्र 21 वर्ष अपने खेतों ट्यूबेल गया था। वही उसकी मां विदेशा देवी घास काट रहे थी वह ट्यूबवेल पर लगे विद्युत पोल के सपोर्ट तार पकड़ने की वजह से अंकित पटेल करंट की चपेट पर आ गया। 

वहीं पर जैसे उसकी मां ने देखा तो तुरंत डंडे से स्पोर्ट तार में मारा और जब तार से अलग हो गया, तो आसपास के लोगों ने तुरंत खेतों से लेकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। वहीं पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अंकित पटेल के पिता कि 4 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी दो भाई और एक बहन थी जिसमें बहन की भी मौत हो चुकी है जिससे मृतक युवक की मां गिरिजा देवी का रो रो कर बुरा हाल हैं।

नवनियुक्त अभ्यर्थियों को दिये गये नियुक्ति पत्र

बांदा। कृषि विभाग में निष्पक्ष्य एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ से प्रावधिक सहायक ग्रुप सी के नव चयनित अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के द्वारा आज लोक भवन उ0प्र0 सचिवालय लखनऊ में 1863 नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इसी के क्रम में जनपद बांदा में 19 अभ्यार्थियों का चयन उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ से प्रावधिक सहायक ग्रुप सी के नव चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में वितरित किये गये। 

जितेन्द्र कुमार, अभिनव त्रिपाठी, रोहित, उमेश कुमार, अशीष सिंह, जितेन्द्र यादव, आदित्य कुमार शुक्ला, विकास रे, आकाश दीक्षित, रशिद वदूद खान, प्रशान्त सिंह, वीर सिंह, प्रवीण राठौर, अजय कुमार, लवलेश कुमार, शासवेन्द्र, रामप्रकाश, गौरव  कुमार को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, संयुक्त कृषि निदेशक उमेश चन्द्र कटियार चित्रकूटधाम मण्डल बांदा, उप निदेशक कृषि विजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 प्रमोद कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के नव चयनित अभ्यार्थी उपस्थित रहे।

ओवरलोड बालू भरे ट्रक का पट्टा टूट जाने के कारण लगा भीषण जाम

पैलानी/बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत यामुना पुल के पास मोरम भरे ट्रक का पट्टा टूट जाने के कारण लगा भीषण जाम कई घंटे होने के बाद भी मौके पर नहीं है कोई भी पुलिस प्रशासन जाम लगने के कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना करना पड़ा आपको बता दें कि पूरा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिल्ला कस्बे का है जहां पर मोरम से भरे ट्रक का पता टूट जाने के कारण भीषण जाम लगा रहा वही रास्ते से निकल रहे हैं राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सभी जगह वायरल कर दिया।

करंट लगने से युवा किसान की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 21 वर्षीय युवा किसान की खेत के ट्यूबवेल पर लगे विद्युत सपोर्ट तार छूने से करंट लगने से मौत हो गई है। जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तुरंत वहां से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव के रहने वाले युवा किसान अंकित पटेल पुत्र स्वर्गीय शिव सरोज पटेल उम्र 21 वर्ष अपने खेतों ट्यूबेल गया था। वही उसकी मां विदेशा देवी घास काट रहे थी वह ट्यूबवेल पर लगे विद्युत पोल के सपोर्ट तार पकड़ने की वजह से अंकित पटेल करंट की चपेट पर आ गया। 

वहीं पर जैसे उसकी मां ने देखा तो तुरंत डंडे से स्पोर्ट तार में मारा और जब तार से अलग हो गया, तो आसपास के लोगों ने तुरंत खेतों से लेकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। वहीं पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अंकित पटेल के पिता कि 4 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी दो भाई और एक बहन थी जिसमें बहन की भी मौत हो चुकी है जिससे मृतक युवक की मां गिरिजा देवी का रो रो कर बुरा हाल हैं।

संक्षिप्त समाचार: बांदा की संक्षिप्त खबरों को पढ़े मात्र 10 मिनट में


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ