उपभोक्ता आयोग ने सुधा पुरवार को रु 10000 का ओडी क्लेम सौपा

******************

  • एचडीएफसी वाहन दुर्घटना क्लेम देने में आनाकानी कर रही थी

बांदा। बांदा शहर की निवासिनी सुधा पुरवा पत्नी भुवनेंद्र मोहन गुप्ता होटल सुधा सौरभ के द्वारा दिसंबर 2015 में एचडीएफसी एगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रबंधक विधान सभा मार्ग लखनऊ को पक्षकार बनाते हुए जिला उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उनकी कार इयान हुंडई मोटर्स वाहन संख्या यूपी 90 9500 जो कंप्रिहेंसिव बीमा से बीमित थी दिनांक 22 सितंबर 2014 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे ओन डैमेज से संबंधित क्लेम दिलाने के लिए परिवादी की ओर से एचडीएफसी इरगो जनरल इं आनाकानी कर रही थी। 

फोरम द्वारा नोटिस जारी की गई। उनके द्वारा मामले में फसते हुए देखकर सुलह कर ली गई और ₹10000 का चेक फोरम में जमा कर दिया गया। अध्यक्ष तूफानी प्रसाद और सदस्य अनिल चतुर्वेदी के द्वारा वादिनी अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह चौधरी को उनकी सहमति से प्राप्त करा दिया गया। उक्त जानकारी रीडर न्यायालय उपभोक्ता संरक्षण आयोग ने दी।

******************


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ