14 नवंबर से होगी परमवीर सुपर लीग प्रतियोगिता

14 नवंबर से होगी परमवीर सुपर लीग प्रतियोगिता

  • बैठक में आयोजन समिति ने बनाई रूपरेखा

बांदा। शहीद सैनिकों के सम्मान में होने वाली परमवीर सुपर लीग सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि 14 नवम्बर 2021 से राजकीय इण्टर कालेज के खेल मैदान में प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता के उत्कृष्ट और सफल आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुष्कर द्विवेदी, वरिष्ठ प्रबंधक धर्मेंद्र त्रिपाठी, मयंक गुप्ता सर्राफ के सानिध्य में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आयोजन को बेहतर रुप से क्रियान्वयन कराने के सम्बन्ध में परिचर्चा हुई एवं बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य बंधुओं द्वारा आयोजन को उत्कृष्ट आयोजन के रूप में आयोजित एवं सफलता की पराकाष्ठा पर ले जाने के लिए एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का दृढ़ संकल्प लिया।बैठक के समापन से पहले सभी लोगों ने युवा क्रिकेटर स्वर्गीय मनीष सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और परमवीर अध्यक्ष पुष्कर द्विवेदी जी ने सभी का धन्यवाद एवं मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

14 नवंबर से होगी परमवीर सुपर लीग प्रतियोगिता

बैठक का संचालन अनिल मिश्रा ने किया। बैठक में महेश साहिल, राजेंद्र अवस्थी, धनंजय करवरिया, नागेश खरे, अजय कुमार, नागेन्द्र मिश्रा, कुतैबा जमा खां, कमलेश राजपूत, जीतेन्द्र यादव, मोहम्मद अहमद, ज्ञान सिंह, जीतेन्द्र शुक्ला, पंकज राजपूत, दीपांक मेहरा, सुनील कुमार, विजय गुप्ता, सौरभ, अंबर त्रिपाठी, अभिषेक शुक्ला आदि ने अपने बहुमूल्य सुझाव रखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ