31 अक्टूबर तक सभी सड़कों किया जाये गढ्ढा मुक्त : डीएम

31 अक्टूबर तक सभी सड़कों किया जाये गढ्ढा मुक्तः डीएम

👉 बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। नगरीय एवं ग्रामीण सड़कों को गढ़ढा मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान बैठक में उपस्थित सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रान्तीय खण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि 394 सड़कों पर 198.00 किमी0 का लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष 108.05 किमी0 (55 प्रतिशत) का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। सहायक अभियन्ता द्वारा शेष 90.00 किमी0 सड़क को 31 अक्टूबर, 2021 तक पूर्ण करने हेतु आश्वसान दिया गया। 

इसी प्रकार निर्माण खण्ड-1 लो0नि0वि0 के द्वारा 342 सड़कों पर 190.49 किमी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसके सापेक्ष 130.06 किमी0 (68 प्रतिशत) का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 31 अक्टूबर, 2021 तक प्रत्येक दशा में अवशेष सड़कों को गढ़ढा मुक्त कर लिया जाये। निर्माण खण्ड-2 लो0नि0वि0 की समीक्षा के दौरान बैठक में उपस्थित अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि 188 सड़कों पर 242.46 किमी0 का लक्ष्य रखा गया है। जिसके सापेक्ष 97.00 किमी0 (40 प्रतिशत) का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्य की प्रगति कम पाये जाने पर अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 लो0नि0वि0, बांदा को कठोर चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये गये।

नगर निकायों की सड़कों की समीक्षा के दौरान नगर पालिका परिषद बांदा में 08 सड़कों पर 4.55 किमी0 का लक्ष्य रखा गया। जिसके सापेक्ष 3.45 किमी0 (75 प्रतिशत) का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया। नगर पालिका परिषद अतर्रा में 06 सड़कों पर 2.265 किमी0 का लक्ष्य रखा गया है, लक्ष्य के सापेक्ष 1.340 किमी0 (59 प्रतिशत) का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया। नगर पंचायत नरैनी में 04 सड़कों पर 0.53 किमी0 का लक्ष्य के सापेक्ष 0.13 किमी0 का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। नगर पंचायत तिन्दवारी में 08 सड़कों पर 0.98 किमी0 के लक्ष्य के सापेक्ष 0.66 किमी का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। 

इसी प्रकार नगर पंचायत ओरन में 02 सड़कों पर 0.150 किमी0 का लक्ष्य, नगर पंचायत बबेरू में 05 सड़कों पर 0.265 किमी0 का लक्ष्य तथा नगर पंचायत बिसण्डा में 03 सड़कों पर 0.250 किमी0 का लक्ष्य, नगर पंचायत मटौंध में 0.112 किमी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष नगर पंचायत ओरन, बबेरू एवं बिसण्डा द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति शत प्रतिशत कर ली गयी है।

जिला पंचायत की सड़कों की समीक्षा के दौरान बैठक में उपस्थित अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत बांदा के द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष 02 सड़कां में 0.840 किमी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ठेण्डर प्रकिया होने के कारण कार्य प्रारम्भ नहीं किया जा सका है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शीघ्र ठेण्डर की प्रकिया पूर्ण कराकर कार्य को 31 अक्टूबर, 2021 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाये। इसी प्रकार अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के द्वारा अवगत कराया गया कि पी0एम0जी0एस0वाई0 द्वारा 12 सड़कों पर 97.55 किमी0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष 86.35 किमी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 

साथ ही अवगत कराया गया कि 10 सड़कों पर नवीनीकरण की निविदा की कार्यवाही प्रकिया में है। बैठक में उपस्थित उप निदेशक मण्डी निर्माण द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डी परिषद के द्वारा 03 वर्ष से 08 वर्ष के अन्दर 07 सड़कों पर 14.60 किमी0 विशेष मरम्मत हेतु अनुमानित लागत 160.60 लाख है। जिसकी स्वीकृति के पश्चात् कार्य प्रारम्भ किया जाना सम्भव होगा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि जिन सड़कों को गढ़ढा मुक्त किया जाना है। 

उन्हें प्रत्येक दशा में 31 अक्टूबर, 2021 तक अनिवार्य रूप से गढ़ढा मुक्त कर दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय केशवनाथ गुप्ता, उपजिलाधिकारी अतर्रा सौरभ शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह यादव, अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 डी0एन0 यादव, अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 राम आसरे दोहरे, सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड अजय कुमार, उप निदेशक मण्डी निर्माण, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ