ईस्ट न्यूज ब्यूरो
बलिया। कोरोना के चलते चोगड़ा चट्टी पर सड़क के किनारे रहने वाले बासफोर, डोम व समुदाय के अन्य कमजोर लोगों के सामने उत्पन्न भुखमरी की स्थिति को देखते हुए कम्युनिटी न्यूज नेटवर्क "विडियों वांलटियर्स" के सहयोग से 50 परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया।
विडियों वांलटियर्स के जिला सामुदायिक संवाददाता जयराम अनुरागी के आयोजन में प्रत्येक व्यक्ति को 5 किग्रा आटा, 5 किग्रा चावल, 1 किग्रा दाल, 1 किग्रा नमक, 2 डिटाल साबुन और परिवार के सभी सदस्यों के बीच मास्क आदि का वितरण किया गया, ताकि कोरोना के इस संकट काल में लोगों के जीवन को बचाया जा सके।
इस अवसर पर अनुरागी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस संकट काल में इन गरीब परिवारों को न तो शासन के तरफ से ही कोई सुविधा उपलब्ध करायी गयी है और न तो किसी गैर सरकारी संस्था द्वारा ही कोई सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
क्षेत्र के इन गरीब परिवारों को ये राहत सामाग्री उपलब्ध कराने के लिए हम विडियों वांलटियर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद देते है, जिसने मेरे निवेदन को स्वीकार कर अपने तरफ से राहत सामाग्री मुहैया कराने का कार्य किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वांलटियर्स के रूप में पंकज महाजन, अजीत राजभर, अरविन्द कुमार राजभर, केशव प्रसाद, राजेश राजभर, गौरी शंकर राजभर, संजय कुमार, प्रेमचन्द शर्मा नागा, दिनेश राजभर, कृष्णा राजभर, राधेश्याम, कपूर चन्द, ओंकार नाथ वर्मा आदि लोगों ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.