उर्स नियाजिया 4 नवंबर से
बांदा। शहर के छावनी मुहल्ल में स्थित हजरत अब्दुल हमीद नियाजी रह. का 42वां दो दिवसीय उर्स मुबारक धूमधाम से 4 नवंबर से मनाया जायेगा। सज्जादानशीन डा.अब्दुल हफीज नियाजी उर्फ गुलाम साबिर ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 नवंबर जुमेरात को सुबह 7 बजे कुरआन ख्वानी होगा। 8.30 बजे सुबह फातेहा ख्वानी व बाद नमाजे जोहर मजार शरीफ में चादर पेश की जायेगी। उसी दिन रात 10 बजे से महफिले समा यानी कव्वाली होगी। अगले दिन 5 नवंबर जुमा को बाद नमाजे जुमा कव्वाली व बाद नमाजे असिर कुल शरीफ और लंगर तकसीम किया जायेगा। वहीं रात दस बजे महफिले समा के बाद खुसुसी दुआ की जायेगी। सज्जादानशीन डा. अब्दुल हफीज नियाजी ने आशिकाने औलिया से उर्स में शिर्कत की अपील की है। यह जानकारी शेख मोहम्मद शोएब उर्फ शीबू नियाजी ने दी है।
अपना दल का अन्ना मवेशियों की समस्या को लेकर तीसरे दिन का जारी रहा अनशन
बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहा शिव मंदिर के पास रविवार को अपना दल युवा मंच के जिला अध्यक्ष मनीष सिंह पटेल के नेतृत्व में अनशन लगातार तीसरे दिन जारी है। कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अन्ना मवेशियों की समस्या से किसान को राहत नहीं मिली है। लगातार अन्ना मवेशी किसानों की फसलें चौपट कर रहे हैं। जिससे किसान पूरे क्षेत्र का परेशान है, अन्ना मवेशी सड़कों पर खड़े रहते हैं। जिससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। और लोगों की मौतें भी हो रही हैं। जिससे परेशान होकर आज अपना दल का तीसरे दिन का अनशन जारी है। जिस के समर्थन में रविवार को बुंदेलखंड किसान नवनिर्माण सेना के द्वारा समर्थन मिला है, अनशन स्थल पर बुंदेलखंड किसान नवनिर्माण सेना के पदाधिकारी पहुंचकर अनशन पर समर्थन किया हैं। अपना दल के पदाधिकारी शिव सागर पटेल अजीत पटेल अमर पटेल तीसरे दिन के अनशन पर बैठे हैं।
वही पदाधिकारियों ने बताया कि अन्ना मवेशियों की समस्या को लेकर कई बार जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी और तहसीलदार एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अन्ना मवेशी की समस्या का समाधान करने के लिए मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिससे किसान की फसलें चौपट हो रही हैं। रात रात किसान खेतों में रहकर रखवाली करता है। लेकिन अन्ना मवेशी किसानों की फसलें बर्बाद कर देते हैं, वही सड़कों पर अन्ना मवेशी इतने खड़े रहते हैं कि, लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। लेकिन आज तीसरे दिन का अनशन जारी है, अभी तक कोई भी अधिकारी नहीं आया। मंगलवार तक अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे।
बजरंग दल के लोगों ने निवाई गांव में कुओं की सफाई का संकल्प लिया
पैलानी/बांदा। कस्बे से 6 किलोमीटर दूर निवाई गांव में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांव के सबसे प्राचीन जखीरा कुआं हुआ मुखिया टोला में स्थित प्राचीन कुएं पर सफाई अभियान चलाकर कुओं की सफाई का बीड़ा उठाया जिला सुरक्षा प्रमुख के पी प्रजापति जिला सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद के कममचन दीक्षित जिला गोरक्षा प्रमुख बजरंग दल के रोहन सरदारा जपदकूंतप प्रखंड संयोजक पुष्पराज सहित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज अभियान चलाकर को की सफाई की और मांग की कि शासन द्वारा ऐसे प्राचीन को की सफाई करवा कर उन्हें पूर्व की भांति पुणे पीने योग्य पानी की निकासी कराई जा सकती है पूर्व डीएम हीरालाल ने सफाई अभियान के चलते वो की सफाई का अभियान चलाया था कार्य प्रारंभ होने के पहले ही उनका यहां से स्थानांतरण हो गया था तब से यह प्राचीन कुएं आज तक ज्यों का त्यों पड़े हुए हैं उन्होंने वर्तमान प्रधान सपना सिंह से भी कुओं की सफाई कराए जाने की अपील की है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंधन कला में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन
पैलानी/बांदा। तहसील पैलानी के अंतर्गत सिंधन कला में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों मे 35 मरीजों का इलाज किया गया वही स्वास्थ्य मेले में फार्मेसिस्ट प्रदीप पटेल ने डेंगू व संक्रामक रोगों से बचने के लिए मौसमी बीमारियों से सावधान रहने की अपील की वहीं एसडीएम महेंद्र प्रताप ने प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग में रखी हुई दवाओं को बारीकी से परखा इस दौरान वार्ड बॉय रामप्रकाश स्वीपर जितेन्द्र मौजूद रहे वहीं फार्मेसिस्ट प्रदीप पटेल ने बताया कि ग्रामीण स्तर में संक्रामक बीमारियों से सावधान रहने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं एसडीएम ने न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैलानी का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के अंतर्गत किया जिसमें स्टाफ द्वारा प्रचार प्रसार न किए जाने को लेकर मरीजों के न पहुंचने पर एसडीएम ने कड़ा एतराज जाहिर करते हुए फटकार लगाई और कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.