- शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा मुहल्ले की घटना
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। घरेलू कलह के चलते किराना व्यापारी ने सल्फास की गोलियां गटक ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी उस वक्त हुई, जब वह सुबह होने पर कमरे से बाहर नहीं निकला। घरवालों ने देखा तो उसका शव तखत पर पड़ा हुआ था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार बिजलीखेड़ा मुहल्ला निवासी बिंदा प्रसाद साहू (42) पुत्र मेवालाल किराना व्यापारी था। शुक्रवार रात उसने कमरे के अंदर सल्फास खा लिया। सुबह जब देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो मौके पर पहुंचे पुत्र ने देखा तो उसका शव तखत पर पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सांस चलने की आशंका पर उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया। वहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के घरवालों ने बताया कि बिंदा प्रसाद किराने का व्यापार करता था। वह प्रतिदिन तिंदवारी से आता-जाता था। नशे का आदी था। घटना वाले दिन परिजनों से झगड़ा भी हुआ। घटना की जानकारी 112 नंबर को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझौता कराते हुए मामले को शांत किया। समझौते में यह भी लिखवा लिया गया था कि वह आत्महत्या नहीं करेगा। पुलिस के जाने के बाद परिवार के सभी लोग अपने-अपने कमरे में सो गए। रात को किसी वक्त उसने सल्फास की गोलियां गटक लीं, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के तीन पुत्र हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.