- समाधान में दिवस में आईं 114 शिकायतें
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील में आज सोमवार को जिला स्तरीय समाधान दिवस की अध्यक्षता बाँदा के अपर जिलाधिकारी सन्तोष बहादुर सिंह ने किया। जहां पर 114 मामलों में से मौके पर 5 का ही निस्तारण किया गया। शासन द्वारा शनिवार को समाधान दिवस तथा थाना दिवस का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है लेकिन शनिवार को 2 अक्टूबर की छुट्टी होने पर सोमवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वही रोस्टर के अनुसार आज पैलानी में जिला स्तरीय समाधान दिवस था जो जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में होना था।
लेकिन लखीमपुर की घटना को देखते हुए हो रहे धरना प्रदर्शन के कारण अपर जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में संम्पन हुआ। जहाँ पर 114 मामले आये जिसमे से 5 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सत्य प्रकाश शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पैलानी के उपजिलाधिकारी सुरजीत सिंह, तहसीलदार तिमराज सिंह सहित जिला के सभी विभागों के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.