- प्रदेश अध्यक्ष का वाहन बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त
- नेपाल प्रशासन ने किया उनके साथ में बुरा बर्ताव
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बहराइच, यूपी। इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए नेपाल के नेपालगंज शहर गए थे वह एयरपोर्ट से अपने शहर नानपारा के लिए वापसी हो रहे थे कि अचानक सड़क मार्ग पर मवेशियों का झुंड निकल आया चालक ने वाहन को कंट्रोल करने का बहुत प्रयास किया मगर उनके वाहन की टक्कर एक भैंस से हो गई जिससे उनका वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को बुला लिया मौके पर पहुँची पुलिस को प्रदेश अध्यक्ष ने अपना परिचय देते हुए कहा कि सड़क हादसा अचानक किसी से भी हो सकता है मगर नेपाल पुलिस ने उनकी एक न सुनी और इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाए थाने पर लाकर बैठा दिया तथा उनके साथ में अभद्रता की तथा भैंस मालिक को बुलाकर 70 हज़ार रुपये का हर्जाना दिलाया तथा उनसे जमकर अवैध रूप से धन उगाही की गई।
प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि हम अपने देश मे नेपाली नागरिकों को काफी सम्मान देते हैं और उनको हर प्रकार की रियायत दी जाती है मगर भारत के राष्ट्र के चौथे स्तंभ के साथ में नेपाल पुलिस ने बहुत गलत तरीके से व्यवहार किया है और फर्जी तरीके से एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान पहुँचा दिया है उनके वाहन में भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जब पुलिस उनको लेकर थाने चली गई तो भैंस मालिक के लोगों ने उनके वाहन को और भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया तथा मोबाइल, चश्मा और कई सामान लूट ले गए हैं नेपाल ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर भी इसकी जानकारी दी मगर दोनों अधिकारियों ने कोई भी सहयोग प्रदेश अध्यक्ष का नहीं किया इस प्रकार से नेपाल में कार्यवाही से प्रदेश अध्यक्ष काफी आहत हैं और नेपाल के प्रधानमंत्री तथा भारतीय राजदूत को इस बारे पत्र लिखने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.