पैलानी/बांदा। जसपुरा ब्लाक के बड़ागांव सहकारी में कर्मचारियों की लापरवाही से किसानों को समय से खाद न मिलने व बंद चंदवारा सहकारी समिति को दोबारा से शुरू कराने के लिए पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले आप प्रदेश उपाध्यक्ष/प्रभारी बुंदेलखंड ने मांग की है। चुनाले ने बताया की खाद की समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय किसानों के साथ 20 अक्टूबर को हम लोग पैलानी उपजिलाधिकारी से मिलकर व लिखित शिकायती पत्र देकर किसानों की समस्या के समाधान का अनुरोध किया था जिसमे एसडीएम पैलानी ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया था उसी दौरान बीच में एक ट्रक खाद आयी भी लेकिन इतने बड़े क्षेत्र के किसानों के लिए वो खाद ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर हुई।
बार बार अनुरोध करने पर परसों फिर एक ट्रक खाद आयी समिति के सचिव ने सोमवार को खाद वितरण के लिए कहा बड़ागांव सहकारी समिति (भुइया रानी) में सुबह 6 बजे से ही अन्नदाता एकत्र होने लगे लेकिन कोई भी कर्मचारी वहां खाद बाटने नहीं पहुंचे जब पूरे मामले की जानकारी सचिव से बात किया तो उन्होंने कहा कि वहां कुछ लोग शराब के नशे में हैं जिससे मेरी वहां जाने की हिम्मत नहीं हुई जबकि ये बिल्कुल झूठ व फर्जी है। क्षेत्र के किसान अपनी जुताई बुवाई में व्यस्त हैं और सचिव साहब अपनी नाकामी छुपाने के लिए अन्नदाता को शराबी बता रहे हैं जो कि बहुत ही शर्मनाक है। किसानों ने बताया अगर अन्नदाताओं की समस्या दूर नहीं होती तो यह सरकार को बहुत भारी पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.