जयप्रकाश नारायण के जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणाः विजय करन यादव

Vijay Karan Yadav

  • सपाईयों ने जयंती पर जयप्रकाश नारायण को किया याद

बांदा। सोमवार को बिजली खेड़ा बांदा स्थित समाजवादी जिला कार्यालय में लोकनायक गरीबों किसानों के मसीहा समाजवादी चिंतक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर प्रतिमा में माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष विजय करण यादव कहा कि हम सबको इन से प्रेरणा लेनी चाहिए और इन्होंने किसानों मजदूरों नौजवानों के हक की लड़ाई लड़ने का काम करना चाहिए आज देश और प्रदेश की सरकार इन सभी महान पुरुषों के विचारों पर ठेस पहुंचाते हुए हिटलर शाही की सरकार चलाने का काम करना है। यूथ ब्रिगेड जिला महासाचिव मुलायम यादव ने कहा कि पटना में अपने विद्यार्थी जीवन में स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया। 

जयप्रकाश नारायण जी ने बिहार विद्यापीठ में शामिल हो गये, जिसे युवा प्रतिभाशाली युवाओं को प्रेरित करने के लिए डॉ० राजेन्द्र प्रसाद और सुप्रसिद्ध गांधीवादी डॉ अनुग्रह द्वारा स्थापित किया गया था,जो गांधी जी के एक निकट सहयोगी रहे और बाद में बिहार के पहले उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री रहे। वे 1922 में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गये, जहाँ उन्होंने 1922-1929 के बीच कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय- बरकली, विसकांसन  विश्वविद्यालय में समाज शास्त्र का अध्ययन किया। महँगी पढ़ाई के खर्चों को वहन करने के लिए उन्होंने खेतों, कम्पनियों, रेस्त्रा में काम किया। 

इस मौके पर जिला महासचिव हनीफ अहमद, जमाल बांदवी रामपाल प्रजापति, शिवकरन पाल, अशोक सिंह गौर, अमीर खान ,राजन चंदेल,  मुलायम यादव ,टी डी सागर, शरद यादव , मुसीर अहमद, सकील अंसारी, पुरुषोत्तम यादव, आशीष श्रीवास्तव, दिनेश यादव मिश्री लाल यादव, अमरीश कांत अमर सिंह यादव, अजय सैनी ,प्रियांश सिंह ,शिव सागर यादव, बबलू श्रीवास, मोहसिन रजा ,लोकेश त्रिपाठी रामकिशोर यादव, महेंद्र कुमार नामदेव आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ