नवरात्र महोत्सव पर देवी दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु

नवरात्र महोत्सव

  • जगत माता के दरबार में कराए जा रहे कन्याभोज 

बांदा। शारदीय नवरात्र में बांदा शहर सहित आसपास के गांवों में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्र के पांचवे दिन सोमवार को अलग-अलग स्थानों में सजाए गए दुर्गा पंडालों में मां जगत जननी का भव्य श्रृंगार के बीच श्रद्धालु भक्तों ने पूजा अर्चन किया। सजाए गए दुर्गा पंडालों में देवी मां के विभिन्न भक्ति गीत प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, चलो बुलावा आया है गुंजायमान हो रहे हैं। नवरात्र के चलते पुलिस कोतवाली प्रभारी व पुलिस कर्मी अपनी टीम के साथ सघन गश्त अभियान चलाकर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाए जाने पर जोर दिया। 

नवरात्र महोत्सव

शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन सोमवार को जहां एक ओर श्रद्धालु भक्तों ने भोर पहर से मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चन किया वहीं गांव में सजाए गए दुर्गा पंडालों में श्रद्धालु भक्तों का मां के दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ती रही। महेश्वरी देवी मंदिर, गूलरनाका, छावनी में कमेटियों द्वारा सजाए गए मां शेरावाली के दरबार में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। समिति के सदस्यों द्वारा श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार खाईंपार मुहल्ले में शराब ठेके के पास देवी मां समिति द्वारा सजाए गए मां जगत जननी के दरबार में श्रद्धालु भक्तों का आना-जाना बना रहा। 

नवरात्र महोत्सव

समिति के द्वारा मां का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है और आरती पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया जा रहा है। गांव के टोला थोक में सजाए गए दुर्गा पंडाल में भक्ति की बयार बह रही है। श्रद्धालु भक्त माता रानी के दरबार में पहुंच कर पूजा अर्चन कर रहे हैं। जगह-जगह देवी गीत उमाह गायन के साथ ही कन्या भोज आयोजित किए जा रहे हैं। नवरात्र के चलते खाईंपार चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ लगातार भ्रमण करते और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ