- मंदिरों के इर्द-गिर्द पुलिस अफसरों ने गहनता से कराई जांच
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। गुरूवार को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के नेतृत्व में भीड़भाड़ वाले इलाकों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा मंदिरों के आसपास संदिग्ध वस्तुओं और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। सर्च में वीटीजीएस, डाग स्क्वायड, आदि टीमें मौजूद रहीं। जीआरपी व आरपीएफ की मदद से ट्रेनों को भी चेक किया गया। आगामी त्यौहार दुर्गापूजन, दशहरा तथा बारावफात के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के नेतृत्व में भीड़-भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड तथा मंदिरों के आस-पास संदिग्ध वस्तुओं, संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया।
साथ ही डाग स्क्वायड, वीटीजीएस एवं एस चेक टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी एवं आरपीएफ की मदद से वेटिंग रूम, प्लेटफार्म्स एवं स्टेशन पर आई चम्बल एक्सप्रेस को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन में यात्रियों के सामान और संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की गई। इस चेकिंग अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा लक्ष्मीनिवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.