जसपुरा, बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लड़की व उसके परिजनो ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती रात को एक युवक जिसका नाम मोहन पुत्र रामबाबू जिसकी उम्र 23 साल निवासी वहीदपुर थाना ललौली जनपद फतेहपुर हैं जिसका ननिहाल हैं!पीड़िता के गांव में। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बीती रात को वह शौच के लिए गई हुई थी तभी आरोपी आया और उसका मुंह दाबकर कुछ दूर तक लगभग 20 से 25 कदम तक लेकर गया था उसके बाद वह बेहोश हो गई सुबह जब भोर में उसकी माँ तथा उसके भाई जागे तो उसको घर से दूर बेहोशी की हालत में देखा तो उसके ऊपर पानी के छीटे मारे तब वह जगी,तथा उसको लगा कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है।वही थाना में पीड़िता की शिकायत पर जसपुरा पुलिस ने 354(ब) आईपीसी व 3/4 पास्को एक्ट में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
स्मार्ट वेलू कम्पनी ने बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी करके लाखों रुपए लुटे
पैलानी, बांदा। जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे आ आस पास के अन्य गांवों के बेरोजगारों को धोखाधड़ी करके स्मार्ट वेलू नामक एक कम्पनी ने लाखों रुपए लुटे।बता दें कि आज सोमवार को पैलानी तहसील में पैलानी कस्बे की अंजू सहित कई लड़कियों ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके ही गांव की शहनाज पुत्री महबूब व ज्योति पुत्री रामशरन व दो अन्य बाहरी व्यक्ति ज्ञान व अंजली द्वारा कई लोगो से अलग-अलग स्कीम बताकर मनमाने ढंग से पैसा ऐठा गया है।अंजू ने बताया की उससे 12800,संजना,गीता,रेखा,पिंकी,संध्या,खुशबू,युवराज,सावित्री सहित कई अन्य लोगो से भी 12800 रुपये लिए गए हैं जो लगभग 1 लाख रुपए होता हैं।अंजू ने आरोप लगाया है कि उन लोगो ने उनको कुछ काम बताया था और उनके द्वारा कुछ काम किया भी जा चुका है लेकिन उनको काम करने का कोई भी पैसा नही दिया गया और अब वह संस्था भाग भी गई है।
भाजपा की मीडिया कार्यशाला 6 को
बांदा। भाजपा की जनपद स्तरीय मीडिया कार्यशाला 6 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 11 बजे कनवारा रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की जायेगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंदस्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मंडल मीडिया प्रभारी तथा मोर्चों के जिला मीडिया प्रभारियों के लिए अपेच्छित जनपदीय मीडिया कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मीडिया पेनिलिस्ट प्रशांत उमराव संबोधित करेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मीडिया कार्यशाला में जिला प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कमलावती सिंह, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
महिला को चारा काटते समय सांप ने काटा
जसपुरा/बांदा। खेत पर चारा काटने गई महिला को सांप ने काट लिया महिला को आनन-फानन में लोगो ने जसपुरा समुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी पुरवा गांव का है जहां की महिला केश कली जानवरों को चारा काटने के लिए खेत गई थी वहीं पर चारा काटते समय अचानक सर्प ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए जिसे आनन-फानन में राजेंद्र अपनी भाभी को जसपुरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर इलाज चल रहा है।
ऐसे ही और अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.