- छात्रों की रैली को डीएम ने दिखाई हरी झण्डी
- जिलाधिकारी ने किया लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव
बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने ‘‘संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान’’ का शुभारम्भ राजकीय इण्टर कॉलेज के छात्रों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और बताया कि यह अभियान 19 अक्टूबर, 2021 से लेकर 17 नवम्बर, 2021 तक चलाया जायेगा।
जिसमें मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, काला जार, मष्तिस्क ज्वर आदि रोंगो के विषय में जनसमान्य को जागरूक किया जायेगा। साथ ही जल भराव वाले स्थानों व नालियों में एन्टी लारवा निरोधक दवाइयों का छिड़काव किया जायेगा।
आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों के द्वारा घर-घर जाकर पम्पलेट्स एवं स्टीकर के माध्यम से जागरूक किया जायेगा।कार्यक्रम में उपस्थित डा0 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विजय कुमार तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कौशिक, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 एम0सी0पाल, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार सहित सम्बन्धित चिकित्सक स्टाफ उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.