- राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर की मौलाना कलीम को रिहा करने की मांग
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। यूपी पुलिस द्वारा कथित अवैध धर्मांतरण के आरोप गिरफ्तार किये गये मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना जिला एवं तहसील मुख्यालयों में प्रदर्शन करते लोग मौलाना की रिहाई की मांग कर रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को आज आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन जिलाध्यक्ष वाजिद अली के नेतृत्व में प्रदेश की राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कथित अवैध धर्मांतरण में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीक़ी की रिहाई की मांग की है। इस मौके पर एमआईएम ने राज्यपाल से मांग की है कि मौलाना कलीम सिद्दीक़ी को तत्काल रिहा किया जाए एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कनूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।
इस मौके पर एमआईएम बाँदा जिला महासचिव उमर नदवी, यूनुस खान जिला संगठन प्रभारी, हाफिज कासिम राइन जिला सचिव, कोषाध्यक्ष हाजी गुफरान कमर, सचिव, इम्तियाज कुरैशी, नदीम खान, रशीद अहमद सिद्दीक़ी, यूथ जिला अध्यक्ष नुसरत खान शीबू, यूथ जिला महासचिव मो.तौसीब, नफीस खान संयुक्त सचिव, सैय्यद आसिफ अली जिला सचिव, अतहर नगर अध्यक्ष , तफजील, सलमान खान, आसिफ खान, आदिल खान वारसी, शाहिद, मेराज खान, शहजाद कुरैशी, राशिद, तालिब व पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.