- स्टेडियम की टीम को हराकर जीता खिताब
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। वॉलीबाल का गढ़ रहे बांदा में आज सुबह रोमांच की पराकाष्ठा में पहुंचे अत्यंत कड़े मुकाबले में बेसिक शिक्षा परिषद बांदा की अनुभवी टीम ने अपेक्षाकृत अधिक युवा तथा तीव्र गति के खेल के लिए ख्यातिप्राप्त स्पोर्ट्स स्टेडियम बांदा की टीम को 21 -25 , 25- 13, 22 - 25, 25 - 13 तथा 26 - 24 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।आज के इंडोर वालीबाल कोर्ट में सम्पन्न हुये हाई वोल्टेज मैच के मुख्य अतिथि मेजर मिथलेश कुमार पांडेय प्रधानाचार्य तथा विशिष्ट अतिथि शिवकुमार गुप्ता जिला सचिव वालीबाल एसोसिएशन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर विधिवत शुभारंभ किया तथा दोनों टीमों को अच्छा खेल खेलने की शुभकामनाऐं व आशीर्वाद दिया ।
बेस्ट आफ फाइव के इस मुकाबले में पाँचों सेट खेले गये जहां पहले सेट में राहुल शुक्ला, विक्रम कुमार तथा अमित सिंह की तिकड़ी ने जोरदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को अग्रता हासिल करवाई वहीं दूसरे तथा तीसरे सेट में जीशान तथा रोहित के पावरफुल स्मैशों तथा मोनू, रजनीश, अतुल तथा रामबहादुर के दमदार खेल की बदौलत जबरदस्त वापसी की। चौथे सेट में मंडलीय खेल कमेटी के सम्मानित सदस्य तथा मुख्य अतिथि मेजर मिथलेश पाण्डेय की प्रोत्साहन राशि की घोषणा ने बेसिक शिक्षा परिषद की टीम के लिए संजीवनी का काम किया जिससे प्रेरित होकर महेश गर्ग, प्रदीप कुमार,रामनरेश ने जबर्दस्त डाईव युक्त डिफेंस तथा राममिलन ने अपनी फ्लोटिंग सर्विस द्वारा विपक्षी खिलाड़ियों में खलबली मचा दी और यह सेट अपने नाम कर बेसिक शिक्षा परिषद बांदा की टीम को एक बार फिर बराबरी पर ला दिया।
अब मैच अत्यंत ही रोमांचक दौर में पहुंच चुका था क्योंकि जो भी टीम पांचवा सेट जीतती उसके सिर पर विजेता का ताज तय था। अतरू दोनों टीमों के थिंक टैंक ने नयी रणनीति के साथ अपने खिलाड़ियों को मैदान में उतारा। शुरुआती हाफ में जीशान तथा रोहित के दमदार प्रदर्शन की बदौलत एकबारगी 13 - 5 की लीड लेकर स्टेडियम के शेरों ने अपने इरादे तय कर दिए थे कि आज उन्हें विजेता बनने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन फाईनल सेट के दूसरे हाफ में बेसिक शिक्षा परिषद के जांबाज शिक्षक खिलाड़ियों ने विपक्षी खिलाड़ियों को चौंकाते हुये मुकाबले को 24 - 24 पर ले गये। लेकिन कहानी का अभी भी पटाक्षेप नहीं हुआ था।
एक बार फिर स्टेडियम के शेरदिल खिलाड़ियों ने एकजुट प्रदर्शन की बदौलत 25 - 24 पर लगभग निर्णायक स्थिति पर पहुंच ही गये थे तथा उनके खेमे में जश्न की तैयारियॉ लगभग शुरु हो चुकी थीं किन्तु नियति को कुछ और ही मंजूर था क्योंकि बेसिक शिक्षा परिषद के जांबाजों ने अपना सब कुछ झोंकते हुये विक्रम तथा राहुल के शानदार खेल की बदौलत अगले 2 अंक हासिल कर विपक्षी टीम के जबड़ों से विजयश्री को छीन लाऐ तथा अब बेसिक शिक्षा परिषद के खेमे में जश्न का माहौल था तथा उनके कोच सुरेंद्र द्विवेदी ने खिलाड़ियों को अपने गले लगा लिया। आज के मुकाबले में निर्णायक की भूमिका एड0 बाबू सिंह यादव तथा कमेंटेटर की भूमिका मंडलीय खेल कमेटी के सदस्य डा0 इन्द्र वीर सिंह ने निभाई।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.