भाजपाईयों ने सुनीं पीएम मोदी के मन बात की बात

भाजपाईयों ने सुनीं पीएम मोदी के मन बात की बात

तिंदवारी (बांदा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से व्यक्त विचारों को हर बार की तरह तिंदवारी मंडल के बूथ नंबर 227 में कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ रेडियो के माध्यम से सुनी। तिंदवारी मंडल के बूथ नंबर 227 में प्रधानमंत्री के मन की बात को प्रत्येक बार उत्साह और उत्सुकता के साथ सुनने के लालायित भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बार रेडियो के माध्यम से सुना। 

बूथ नम्बर 227 में प्रत्येक बार की तरह इस बार भी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आनंदस्वरूप द्विवेदी ने उपस्थित रह कर कार्यकताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना। प्रधानमंत्री ने मन की बात में कोरोना वैक्सीन की रिकार्ड रफ्तार और 100 करोड़ टीके लगने का जिक्र किया। साथ ही दीपावली समेत अन्य त्योहारों के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि हमारे टीकाकरण अभियान की सफलता भारत की क्षमताओं श्सबका प्रयासश् मंत्र की ताकत को दिखाती है।

प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि अगले रविवार 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जन्म जयंती है। मैं सभी लोगों की तरफ से लौह पुरुष को नमन करता हूं। 31 अक्टूबर को हम राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं। हम सभी का दायित्व है कि हम एकता का संदेश देने वाली किसी न किसी गतिविधि से जरूर जुड़े।द्विवेदी ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को एकजुट करने में सरदार पटेल के योगदान को बताते हुए बिरसा मुंडा की बीरता को याद किया। 

इस अवसर पर विधानसभा तिंदवारी विस्तारक अनुराग त्रिपाठी, भूपेंद्र पाल, सतीश राजपूत, जगराम प्रसाद विश्वकर्मा, गौरव दीक्षित, कल्लू अवस्थी, शिवम द्विवेदी, अन्वी राजपूत, राकेशचंद्र द्विवेदी, सत्यवीर कुशवाहा, सुधीर नामदेव, राकेश धुरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपाईयों ने सुनीं पीएम मोदी के मन बात की बात


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ