- जिलाध्यक्ष ने मुंह मीठा कर पहनाया माला
बांदा। प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तिथियां नजदीकी आने के साथ ही दिल व दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के समक्ष 7अक्टूबर 2021 प्रसपा यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष रामाशंकर राजपूत और उनके साथ में लखन राजपूत, अजय मित्तल, संजय कुशवाहा चेतन राजपूत, रवि अवस्थी, नीरज राजपूत, आनंद सिंह, आशीष यादव, मोहित यादव, अशोक राजपूत ,सुरेश तिवारी, यूनुस खान, राहुल राजपूत, नीलू राजपूत, जीतू राजपूत, सावन राजपूत, बबलू राजपूत, करण राजपूत, संतोष राजपूत, हरिओम राजपूत, पवन गुप्ता, अंशु पटेल, रजनीश वर्मा, अनिल राजपूत, तीरथ राजपूत ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।
जिनका शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय बांदा में जिलाध्यक्ष विजय करन यादव द्वारा माला पहनाकर वा मुंह मीठा कर स्वागत किया। साथ ही सभी नवजवानों आज पार्टी कार्यालय में संकल्प लिया कि आगामी विधान सभा 2022 के चुनाव में हम सभी नौजवान पूरी ताकत और निष्ठा के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के तमाम दिग्गज नेता वा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.