ट्रक से कुचल कर छात्रा की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ट्रक से कुचल कर छात्रा की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

कमासिन/बांदा। थाना क्षेत्र के स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अपनी सहेली के साथ फोटो कॉपी कराने हेतु एक जनसेवा केंद्र आ रही थी कि पीछे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे छात्रा की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई है बताया गया है कि ग्राम पछौहा निवासी शिवचरन प्रजापति 17 वर्षीय पुत्री आकांक्षा देवी कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कालेज में कक्षा 11में पढ़ती है करीब11ः30 बजे अपनी सहेली रीतू जो कक्षा10 में पढ़ती है के साथ साइकिल ले कर दोनों छात्राये पैदल दादो तिराहे की तरफ ऑनलाइन कार्य कराने हेतु एक जनसेवा केंद्र आ रही थी कि पीछे से पछौहा की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

जिससे आकांक्षा जमीन पर गिर गई और ट्रक कुचलता हुआ निकल गया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है, बगल के दुकानदारों ने ई रिक्शा में लाद कर अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टरो ने देखते हुये म्रत घोषित कर दिया बाबा दुःखीवा ने थाने में सूचना दी है वही माँ सुखिया व दो भाइयों जगजीवन 18 वर्ष राजा दस वर्ष व अन्य स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। वही पिता शिवचरन पंजाब प्रांत में रहकर मजदूरी करता है। प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज ने बताया है मुकदमा दर्ज कर ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है तथा घटना के बाद  ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है शव को पोस्टमार्टम हेतु बाँदा भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ