बबेरू/बांदा। कश्मीर घाटी में पिछले 5 दिनों में 7 भारतीयों के हत्या का गहरी चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य चौराहा पर पाकिस्तान जेहादी का पुतला फूंका, पाकिस्तान जिहादी आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, उसके बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। बबेरू कस्बे में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री पुष्पेंद्र सिंह एवं बजरंग दल के जिला सह संयोजक शुभम शिवहरे की अगुवाई पर लगभग दो दर्जन विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा कश्मीर की घाटी में सात भारतीयों नृशंस हत्या पर गहरा चिंतन व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से मांग किया है कि जेहादी आतंकवाद पर नकेल कसने हेतु पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया जाए, तथा हिंदुओं के पुनर्वास हुआ।
घाटी में उनके स्वच्छंद विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें, हिंदू समाज के पुनर्वास के बिना भी आतंकवाद पर लगाम मुश्किल है हिंदुओं की लगातार चुन चुन कर हत्या हो रही है। जिस से आहत होकर बजरंग दल कार्यकर्ता एवं विश्व हिंदू परिषद समाज आहत व आंदोलित है। जिसके विरोध में संपूर्ण देश और प्रदेश पर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। जिसको देखते हुए आज शनिवार को मुख्य चौराहा बबेरू पर पाकिस्तान जेहादी आतंकवाद का पुतला फूंककर पाकिस्तान मुर्दाबाद, जिहादी आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए हैं।
पुतला फूंकने के बाद नारेबाजी करते हुए बबेरू कोतवाली पर पहुंचकर वहां पर मौजूद उपजिलाधिकारी सुरजीत सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा हैं। और मांग किया है कि जितने पाकिस्तानी जिहादी आतंकवाद हैं, सीधे उनको गोली मार देनी चाहिए। इस मौके पर शिवांक सिंह, जितेंद्र सिंह प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, गिरिराज प्रकाश, नागेश द्विवेदी, रवि करण सिंह, पुष्पेंद्र धुरिया, योगेंद्र सिंह, रमन सिंह, सूरज सिंह, बलराम अवस्थी सहित लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.