साइबर जागरूकता दिवस में दी गई आनलाईन फ्राड से बचाव की जानकारी

साइबर जागरूकता दिवस में दी गई आनलाईन फ्राड से बचाव की जानकारी 

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआा साइबर जागरूकता दिवस

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। बुधवार को पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार साइबर जागरूकता दिवस अभियान प्रारंभ किया गया जो प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को मनाया जाएगा। इसी तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में मीटिंग की गयी। जिसमें चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के नोडल अधिकारी राकेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर बांदा के पर्यवेक्षण में साइबर अपराध थाना, बांदा परिक्षेत्र, चित्रकूट के द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। 

जिसमें आनलाइन, फाइनेंसियल फ्राड, फेसबुक, व्हाट्सप, इंस्टाग्राम, इंटरनेट बैंकिंग एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ओएलएक्स फ्राड, वालेट, यूपीआई, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाटसप हैंकिंग से बचाव फर्जी बेवसाइट से होने वाले फ्राड तथा अन्य सोशल साइट्स से होने वाले फ्राड से संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी एवं उनसे बचाव के विषय में बताया गया। इसके साथ ही खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकालने की दशा में तुरंत 155260 पर कॉल करने हेतु बताया गया। 

इस अभियान के दौरान सभागार में सीडीओ, एसडीएम, डीपीओ, समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाल संरक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा फहीम अख्तर, साइबर सेल प्रभारी विजय कुमार सिंह व उप निरीक्षक सुषमा चौधरी तथा कंप्यूटर आपरेटर रजनीश वर्मा, कंप्यूटर आपरेटर ललित नारायण मिश्रा, हेड कांस्टेबल महितोश मिश्र, कांस्टेबल विशाल सेल रविंद्र कुमार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ