अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
पैलानी/बांदा। पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनंदन के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाए जाने हेतु निरंतर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक बाँदा के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना के उपनिरीक्षक धर्मन्द्र सिंह व कांस्टेबल निसार अहमद तथा सौरभ यादव के साथ मे महोखर बाई पास के पास चोरी किए गए ट्रक को बरामद किया गया तथा चुराने वाले को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीती 16 तारीख को जिला प्रशासन द्वारा एक ट्रक जो कि ओवरलोड बालू भरकर जा रहा था उसको सीज कर थाना क्षेत्र के पपरेन्दा चौकी से कुछ दूर खड़ा कर दिया गया था। जहाँ से उक्त ट्रक गायब हो गया था। जिसकी तलाश स्थनीय पुलिस द्वारा शुरू कर दिया गया था। जिस पर थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 91/21 धारा 379/120 बी आरपीसी में दर्ज किया गया था।
उसी क्रम में मुखबिर से जानकारी होने पर बीती देर रात को महोखर बाईपास के पास से गायब हुआ ट्रक यूपी 42 बीटी 3594 तथा ट्रक गायब करने वाले ने अपना नाम दुर्गा प्रसाद पुत्र बाबूलाल निषाद उम्र 24 साल निवासी परोमा छुटकी केवट हिया थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या बताया। चिल्ला पुलिस ने चोरी गए समान के साथ अभियुक्त को पकड़ा तो उसके ऊपर धारा 411 और लगकार जेल भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.