शिवम सिंह, संवाददाता
जसपुरा/बांदा। जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गई। जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सन्दीप पटेल द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अक्तूबर-नवंबर माह में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में 18 अक्तूबर से आगामी 17 नवंबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल आयोजन हेतु सरकार द्वारा कार्य योजना बनाकर निर्देशित किया गया था।
इसी परिपेक्ष में उनके व बीपीएम स्वप्निल गुप्ता ने विशेष संचारी रोग जैस दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, मस्तिष्क ज्वर, इन्फ्लूएंजा आदि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सामूहिक रुप से मौसमी एवं संचारी रोगों के प्रति सावधान रहने हेतु मंगलवार को अस्पताल परिसर में शपथ ली। इस अवसर पर डा अमर, डा रिजवी, डा राजाभैया, एम के बाथम, ज्ञान सिंह, सुनीता साहू, शैलेन्द्र, सावित्री साहू, प्राप्ति आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.