क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर गांधी व शास्त्री को अर्पित की गई विनम्र श्रद्धांजलि

क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर गांधी व शास्त्री को अर्पित की गई विनम्र श्रद्धांजलि

  • भारत के दोनों वीर सपूतों को याद करते हुए दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। जिले में विभिन्न हिस्सों में 2 अक्टूबर को क्षेत्र में जगह-जगह गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई। रामसनेहीघाट स्थित भगवानपुर चौराहा स्थित क्रांतिकारी मानवाधिकार यूथ ब्रिगेड कार्यालय पर गांधी व शास्त्री जयंती का आयोजन कर भारत के दोनों वीर सपूतों को याद करते हुए संगठन के सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन अध्यक्ष अनिल यादव ने गांधी जी के चरितार्थ का वर्णन करते हुए कहा गांधीजी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे अतः हम सभी का नैतिक कर्तव्य है हम उनके मूल्यों व आदर्शों का पालन करें। संगठन के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि आज के दिन ही भारत की दोनों महान विभूतियों का जन्म हुआ था उनके द्वारा किए गए कार्यों का सदैव हमारा देश स्मरण करता रहेगा। संगठन के जिला मीडिया प्रभारी श्रेयांश सिंह सूरज ने बताया की गांधीजी एक आदर्शवादी क्रांतिकारी थे अतः हम सब युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। 

संगठन के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों का पालन करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ब्लॉक प्रभारी बनीकोडर राम प्रकाश गुप्ता ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, जितेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, दुर्गेश कुमार, विक्रम, बृजेश यादव, पत्रकार अंकित कुमार पांडे, श्याम सिंह, मोहम्मद जावेद, अन्नू त्रिवेदी, पूर्व प्रधान काशीपुर सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

इसी क्रम में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भिटरिया स्थित संकुल कार्यालय पर एकल अभियान के बैनर तले ग्राम स्वराज संकल्प दिवस मनाया गया।जिसमें मुख्य रूप से अंचल समिति अध्यक्ष डॉक्टर नीरज शुक्ला सचिव राधेश्याम तिवारी, कोषाध्यक्ष रामकुमार श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे। 

इसी क्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाकर विद्यालय तथा देवी मंदिर परिसर की साफ सफाई की।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी ने प्राथमिक विद्यालय गैरिया पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात अपने सहयोगियों कुलशेखर अवस्थी कमलचंद्र वाजपेई सुनील वाजपेई शोभित वाजपेई विपिन शुक्ला साहेब लाल शर्मा रामतीरथ यादव व विजय प्रकाश के साथ मिलकर विद्यालय परिसर तथा मां काली देवस्थान की साफ सफाई की।

इसी क्रम में असंद्रा बाजार स्थित मलका तालीम गाह इंटर कॉलेज में भी गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया ।इस मौके पर कालेज के उप प्रबंधक सैयद नबील जैदी प्रधानाचार्य रंजन शुक्ला व संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में जेबीएस संस्थान जलपापुर दरियाबाद में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी और श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई साथ ही साथ बच्चो ने इस अवसर पर भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता और साफ सफाई पर वार्तालाप किया।

इसी क्रम में तीसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट का पुलिस के उत्पीड़न के विरोध में तहसील परिसर पर धरना प्रदर्शन जारी रहा और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा किसान हितैषी प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण कर जन्म दिवस मनाया गया तथा लोगों का मुंह मीठा कराया गया। 

नब्बे वर्ष क्रांति के बाद भारत देश को आजाद को होने का सौभाग्य मिला था, परंतु 75 साल में ही इन राजनीतिक पार्टियों ने गुलामी रुपी भ्रष्टाचार की जंजीरों में जकड़ दिया रामराज्य लाने का उद्घोष करने वाले भाजपा के सारे वादे क्या रावण राज्य में परिवर्तित हो गए तथा बहुत ही मेहनत कर अपनी कुर्बानी देने वाले क्रांतिकारियों के सपने धरे के धरे रह गए।

इस मौके पर प्रदेश महासचिव डी एन एस त्यागी,जिला अध्यक्ष मायाराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञान चंद्र गुप्ता पप्पू, मंसाराम यादव, फतेह बहादुर वर्मा, जुबेर, फूलचंद रावत, संतराम रावत, इंद्रेश यादव, अशोक सिंह, त्रिभुवन आदि काफी संख्या में कार्य कर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ