एनएसएस के स्वयंसेवको ने क्लीन इंडिया के तहत स्वच्छ भारत अभियान को चलाया

  • इस अभियान की छोटी सी शुरुआत थी, आगे इस कार्यक्रम को गति देकर बृहद रूप में गांव गांव चलाया जाएगा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना क्लीन इंडिया के तहत चल रहे अभियान, प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वम सेवको ने हॉस्टल परिसर में प्लास्टिक कचरे का एकत्रीकरण बोरियों में भरकर करके कचरा प्रबंधन समिति को सौंपा गया है। विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. बहादुर सिंह परमार जी ने कहा कि इस अभियान में हमे लोगों के मन मस्तिष्क में स्वच्छता के प्रति सचेत करना है और उनके विचारो में बदलाव लाने की कोशिश करना है। 

तभी हमारा अभियान सफल होगा, हमे एक एक व्यक्ति को जागरूक करना है, स्वच्छता के प्रति वैचारिक क्रांति लाना है, यह अभियान कुलसचिव डॉ. जीपी मिश्रा और विश्वविद्यालय समन्वयक अधिकारी डॉ. बहादुर सिंह परमार के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बीएल कुम्हार, गुरु ओम मनु, सुश्री अपर्णा प्रजापति के मार्गदर्शन में अभियान चलाया गया जिसमें अधिक संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ