कश्मीर में हो रहे अत्याचार के विरोध में विहिप का प्रदर्शन

विहिप का प्रदर्शन

👉विहिप व बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला बाँदा द्वारा कश्मीर में हो रही हत्याओं के विरोध में राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा तथा पाकिस्तान का पुतला फूंका। सर्वप्रथम विहिप तथा बजरंग दल के पदाधिकारी भारी संख्या में पाकिस्तान मुर्दाबाद तथा हिन्दुओ के सम्मान में बजरंग दल मैदान में का नारे लगाते हुए अशोक लाट चौराहे में एकत्रित हुआ एवं पाकिस्तान का झंडा जलाते हुआ पाकिस्तान का पुतला फूंका।

इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर जिस प्रकार जिहादी आतंकियो द्वारा हिन्दू नागरिको की हत्या की जा रही है उसके विरोध में आज बजरंग दल बाँदा इकाई द्वारा ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करता है कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाये तथा कश्मीर में हिन्दुओ के पुर्नवास को प्रोत्साहित करें तथा घाटी में मुक्त आवाजाही ओर पुर्नवास से ही आतंकवाद का उन्मूलन हो सकेगा

बजरंग दल के विभाग संयोजक चंद्रप्रकाश कबीर द्वारा बताया गया कि आज पूरे देश में बजरंग दल द्वारा कश्मीर में हो रही हिन्दुओ पर घटनाओं के विरोध में ज्ञापन तथा पुतला दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है बजरंग दल यह मांग करता है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पाकिस्तान तथा आतंकवादियो पर कठोरतम कार्यवाही करे। 

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष फुलक मिश्रा, अनिल, बजरंगी, रवी मोहन, महेंद्र चौहान, देवराज राजपूत, महावीर कुशवाहा, लक्ष्मीकांत गुप्ता, सुमित कुमार, सोनी, राजबहादुर, लखेरा, सचिन सोनकर, अमित साहू, अरविंद कुमार गुप्ता, राजू चौरसिया, राहुल सागर, राज, राजकुमार, गोविंद गुप्ता, पप्पू सोनी, सुमित सोनकर, करन, बजरंगी, अजय कुमार सोनी, सुजीत कुमार, जीतू तिवारी, सहित सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    अन्य खबरों को पढ़ने के लिए 👇 दिए गए लिंक पर जाएं-

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ