परशुराम-लक्ष्मण संवाद की लीला देख भावविभोर हुए दर्शक

The audience was stunned to see the Leela of Parashuram-Laxman dialogue

👉तिंदवारी में चल रही रामलीला का 11वां दिन

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

तिंदवारी (बांदा)। दुर्गा महोत्सव के अवसर पर नगर में चल रही 11 दिवसीय श्री राम लीला के तीसरे दिन शुक्रवार को धनुष यज्ञ, परशुराम-लक्ष्मण संवाद की लीला में सुप्रसिद्ध कलाकारों ने जीवंत अभिनय प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कस्बे की पुरातन, पारंपरिक धरोहर के रूप में आयोजित उक्त श्री राम लीला में धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन किया गया । जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं लघु भ्राता लक्ष्मण द्वारा प्रस्तुत संध्या वंदना ने दर्शकों को आध्यात्मिकता, यम, नियम, प्राणायाम, प्रत्याहार का दर्शन कराते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया।

श्री रामलीला मंचन के दौरान प्रस्तुत नौ रस की झांकियों में दूल्हा झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यहां जनक अभिनेता मुन्ना द्विवेदी फतेहपुर ने प्रस्तुत जीवंत अभिनय से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए जनक विलाप से दर्शकों की आंखें छलक आई। परशुराम अभिनेता शिव प्रकाश कानपुर तथा लक्ष्मण अभिनेता मनीष त्रिपाठी फतेहपुर के बीच हुए आकर्षक व कौतूहल भरे परशुराम लक्ष्मण संवाद ने रोंगटे दर्शकों के खड़े कर दिए। कौमिक कलाकार अनु दीक्षित जहानाबाद ने सभी को लोटपोट कर दिया वहीं व्यासपीठ से आशीष कुमार एवं तबला वादक अंकित पांडेय पैलानी की जुगलबंदी से प्रस्तुत किए गए मधुर संगीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भगवान राम के धनुष तोड़ते ही दर्शक दीर्घा में उपस्थित महिलाओं द्वारा तालियों तथा जय श्रीराम के उद्घोष के बीच मंगल गान गाये और मर्यादा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं जानकी की आरती उतारी। इस अवसर पर कमेटी प्रबंधक आनंद स्वरूप द्विवेदी, अध्यक्ष अनिल लखेरा, वरिष्ठ सदस्य श्रीनिवास गुप्ता, महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष राजन गुप्ता, उप प्रबंधक धीरज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष नमन कुमार गुप्ता, अतुल कुमार दीक्षित, हरवंश श्रीवास्तव, अखिलेश गुप्ता, पप्पू गुप्ता राजा, रमाकांत यादव, सुनेंद्र देवा, शोभित द्विवेदी, करन गुप्ता, सूरज सोनी, आयुष गुप्ता, श्यामू गुप्ता, अरुण गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

    अन्य खबरों को पढ़ने के लिए 👇 दिए गए लिंक पर जाएं-

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ